Students ने किया catwalk

पहले राउंड में स्टूडेंट्स ने साड़ी पहनकर रैंप पर कैट वॉक किया। दूसरे राउंड में 19 गल्र्स का सेलेक्शन कर सेमीफाइनल में भेजा। फाइनल राउंड में आठ प्रतिभागियों के बीच मिस आरजी के लिए क्विज कॉम्पटीशन हुआ। फैशन शो के बीच कल्चर एक्टिविटी की शुरुआत इंग्लिश डिपार्टमेंट की ओर से दमादम मस्त कलंदर के साथ हुई। चाबर्ट गु्रप की तर्ज पर रियलिटी शो इंडियन टैलेंट शो की परफॉमेंस ने सभागार में खूब तालियां बटोरीं।

Welcome to all

निर्णायक मंडल में दिल्ली की कोरियोग्राफर भाविनी मिश्रा, ग्राफिकर एंड डिजाइनर गुंजन सेठी, फैशन डिजाइनर अदिती, फैशन फोटोग्राफर रोहित गुप्ता एवं आर्टिस्ट ऑफ इंडिया अनिल गुप्ता शामिल रहे। प्रोग्राम की चीफ गेस्ट शालिनी प्रसाद रहीं। प्रिंसीपल डॉ। सीमा जैन ने सभी गेस्ट का वेलकम किया एवं विनर्स को शुभकामनाएं दी।

फायरा ने कहा, जर्नलिस्ट बनूंगी

मिस आरजी फायरा ने जर्नलिस्ट बनने की इच्छा जाहिर की। उसका कहना है कि वह क्राइम रिपोर्टिंग में रुचि रखती है और एक जर्नलिस्ट के रुप में वह समाज की सेवा करना चाहती है।

National News inextlive from India News Desk