बुधवार को पुलिस ने मीटर की बत्तीगुल करने वाले दो लोग पकड़े थे

गुरुवार को दोनों को मिली जमानत, मामले में लखनऊ तक हड़कंप

Meerut : मीटर की बत्तीगुल मामले में लखनऊ तक हड़कंप मच गया है। पावर कारपोरेशन के चेयरमैन ने जांच कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके चलते ही स्थानीय अधिकारियों ने कमर कस ली है। बत्तीगुल मीटरों की जांच के रिकवरी मीटर रीडर कंपनी से की जाएगी। वहीं, बुधवार को पकड़े गए दोनों आरोपितों को पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट में पेश किया था, जहां उसे उन्हें जमानत मिल गई।

गिरफ्तार किए थे आरोपी

बुधवार को एसओजी और नौचंदी थाना पुलिस जैदी फार्म चौकी के पास से आकिल निवासी जैदी फार्म थाना नौचंदी और साजिद निवासी श्यामनगर लिसाड़ीगेट को गिरफ्तार किया था। दोनों ही बिजली मीटर के डिस्प्ले को शून्य कर ऊर्जा निगम को बड़ा फटका लगा रहे थे। पूछताछ में उन्होंने बताया था कि एक हजार से ज्यादा मीटरों की डिस्प्ले उड़ा चुके हैं। री¨डग के हिसाब से रुपये लेते थे। गुरुवार को पुलिस ने उनको कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जमानत मिल गई। वहीं, मीटरों में गड़बड़ी का मामला लखनऊ तक पहुंच गया है। पावर कारपोरेशन के चेयरमैन ने अधिकारियों को जांच कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। अधीक्षण अभियंता एके सिंह ने बताया कि डिस्प्ले खराब हुए मीटरों की जांच गंगानगर स्थित लैब में कराई जा रही है। जांच के दौरान मीटरों में जितनी री¨डग बैलेंस मिलेगी उसकी रिकवरी इनवे¨टग साफ्टवेयर कंपनी से की जाएगी, क्योंकि जिले में कपंनी के रीडर ही मीटर की री¨डग लेते हैं। साथ ही उपभोक्ता से भी वसूली होगी।