लोगों को मिलेगा फ्री इलाज, बताया बेहतर कदम

मिशन इंद्रधनुष के तहत सरकार फ्री इलाज का दायरा बढ़ाएगी

Meerut। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में कई महत्वपूर्ण घोषणा की। इसके मुताबिक मिशन इंद्रधनुष में कुछ नई बीमारियों को शामिल किया गया है। ये योजना मां को सेहतमंद बना रही है। वहीं बच्चों को भी बीमारियों से बचाने की कवायद है।

ये है स्थिति

0 से दो साल तक के बच्चों को इसमें शामिल किया जा रहा है।

115340 मदर्स इसके लिए चिंहित हैं जिले में।

101403 बच्चे इसके लिए चिंहित हैं।

चिंहित बच्चों में से छुटे हुए 8205 बच्चे और 1304 माताओं को टीकाकरण तीसरे चरण में होगा।

टिटनेस, पोलियो, तपेदिक, डिप्थिीरिया , विटामिन-ए, बीसीजी, एमआर, काली खांसी, हेपेटाइटिस बी, पीलिया, निमोनिया, मैनेजाइटिस आदि गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण किया जाता है।

मार्च से इसमें न्योमोकोकल टीकाकरण को भी शामिल किया जा रहा है। एक इंजेक्शन की कीमत करीब 6 हजार रुपये है जिसे फ्री लगाया जाएगा।

स्वास्थ्य, आईसीडीएस, शिक्षा, पंचायतीराज विभाग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, आईएमए, रोट्ररी क्लब समेत कई सरकारी विभाग इसमें शामिल होंगे।

टीकाकरण को लेकर सरकार काफी सजग है। मेडिकल क्षेत्र के लिए इस बार सबसे ज्यादा बजट दिया गया है। रोगमुक्त देश की परिकल्पना के लिए ये अहम कदम हैं।

डॉ। राजकुमार, सीएमओ, मेरठ