- कैंट बोर्ड, ट्रैफिक पुलिस व वालंटियर रहेंगे मौजूद

- मेरठ पब्लिक स्कूल के सामने 12 बजे होंगे एकत्र

Meerut : वेस्ट एंड रोड बंद करने से पहले कैंट बोर्ड व यातायात पुलिस एक बार मॉकड्रील करना चाहती है। रविवार को दोपहर 12 बजे ट्रैफिक पुलिस, कैंट बोर्ड, व सामाजिक संस्थाओं के वालंटियर एकत्र होंगे। वहीं कैंट बोर्ड ने यातायात की समस्या से निजात पाने के लिए अभिभावकों से भी अपील की है।

ये है अपील

- नई व्यवस्था से देर होने पर 10 मिनट बाद तक हो सकेगी स्कूल में एंट्री

- निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़े करे वाहन

- थ्री व्हीलर व ई रिक्शा निर्धारित स्टैंड पर ही पार्क करें।

- खाने पीने का स्टॉल नहीं रहेगा, टिफिन साथ भेजें

- 10 बच्चों से ऊपर ऑटो में न बैठने दें

- यातायात नियमों का पालन करें, ड्राईविंग लाइसेंस, सीट बैल्ट और बिना हैलमेट के वाहन न चलाएं

- 16 वर्ष से कम उम्र के विद्यार्थी को बिना गियर व 18 वर्ष से अधिक वाले विद्यार्थियों को गियर वाला वाहन ही वैध है।

- यातायात को सुधारने के लिए करें सहयोग

- किसी भी प्रकार की सहायता के लिए वालंटियर से संपर्क करें।