- एसटीपीआई कंपनी से कमिश्नर करेंगे करार

- काशी गांव में 2.5 एकड़ में बनेगा आईटी पार्क

Meerut : मेरठ विकास प्राधिकरण कमिश्नर आलोक सिन्हा की मौजूदगी में शुक्रवार को दिल्ली की कंपनी सॉफ्टवेयर टेक्नॉलॉजी पार्क ऑफ इंडिया से करार करेगा। एमडीए ने इस कंपनी को परतापुर स्थित काशी कालोनी में तीस साल के लिए जमीन लीज पर दी है।

करा दी बाउंड्री वॉल

एमडीए ने इस जमीन की दो करोड़ की लागत से बाउंड्री वॉल करा दी है। यह एमडीए का शहर का पहला ईकोलॉजीकल पार्क होगा।

बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

आईटी पार्क बन जाने से शहर में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। इससे करीब 8 से 10 हजार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान हो सकते हैं।

कैफेटेरिया व एम्यूजमेंट हॉल

आईटी पार्क में कंपनियों के कर्मचारियों के लिए एक कैफेटेरिया व एम्यूजमेंट हॉल बनाया जाएगा। पार्किंग के लिए हर ब्लॉक में अलग से व्यवस्था की जाएगी।

ये है आईटी पार्क

स्थान - परतापुर स्थित काशी गांव

जमीन- 2.5 एकड़

एमडीए की लीज- 30 साल

रोजगार मिलेगा- 8 से 10 हजार

बाउंड्री वॉल में खर्च - 2 करोड़

घोषणा- 10 नवंबर 2012

आईटी पार्क के लिए एसटीपीआई कंपनी से कमिश्नर आलोक सिन्हा की अध्यक्षता में एमओयू साइन किया जाएगा।

-शबीह हैदर, नोडल अधिकारी आईटी पार्क एवं अधीक्षण अभियंता एमडीए