शहर के 8 प्रमुख स्थानों पर आधुनिक शौचालय बनाएगा नगर निगम, पिंक व ब्लू शौचालय की तर्ज पर होगा निर्माण

Meerut। शहर के बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर लोगों की सुविधा के लिए नगर निगम अत्याधुनिक शौचालय बनाने जा रहा है। इसके लिए नगर निगम ने शहर में आठ प्रमुख जगह का चयन किया है। इन जगह पर सार्वजनिक शौचालय के लिए सुलभ इंटरनेशनल के माध्यम से नगर निगम इस योजना को पूरा करने जा रहा है।

अत्याधुनिक होंगे शौचालय

नगर निगम की योजना के अनुसार शहर मे 8 जगह पर बनाए जा रहे ये शौचालय अत्याधुनिक और सब सुविधाओं से युक्त होंगे। इन शौचालयों को 10 सीट और 3 यूरिनल युक्त बनाया जाएगा। यह शौचालय बाजारों और भीड़ वाले क्षेत्रों में राहगीरों को पब्लिक यूटिलिटी सेवा देंगे। इसके साथ ही इन शौचालयों को पिंक व ब्लू शौचालय की तर्ज पर बनाया जाएगा।

इन जगहों पर बनेंगे शौचालय

वार्ड 16 - चौ। चरण सिंह विवि के सामने

वार्ड 60 - गांधी आश्रम चौराहा शिव मंदिर के पास

वार्ड 45 - पीएनबी रोड ओम अस्पताल सेक्टर 5 व 6 के बीच जागृति विहार में

वार्ड 46 - किला रोड परीक्षितगढ़ नंगलाबट्टू तिराहे पर

वार्ड 58 - सूरजकुंड पार्किग में

वार्ड 67 - तिरंगा चौक पानी की टंकी के पास

वार्ड 80 - करीम नगर नाले के पास हापुड़ रोड पर

वार्ड 35 - टीपीनगर के पास दिल्ली रोड पर

शहर में आमजन की सुविधाओं को देखते हुए शौचालयों के लिए फिलहाल 8 जगह निर्धारित की गई है। सुलभ इंटरनेशनल के माध्यम से इनका निर्माण किया जाएगा।

मनीष बंसल, नगरायुक्त