नगर निगम परिसर में सैकड़ों कर्मचारियों ने दिया धरना

<नगर निगम परिसर में सैकड़ों कर्मचारियों ने दिया धरना

Meerut.Meerut। नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के उत्पीडन के विरोध में मंगलवार को निगम कर्मचारियों ने परिसर में धरना देकर अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन किया। इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने निलंबित साथियों की बहाली से लेकर वेतन समेत कई मांगों के लिए निगम परिसर में धरना दिया और चेतावनी दी कि अगर रक्षाबंधन से पहले सफाईकíमयों को वेतन नहीं दिया गया तो वह शहर की सफाई व्यवस्था को ठप कर देंगे।

ठप होगी सफाई

सफाई कर्मचारी संघर्ष समिति के बैनर तले सफाई कर्मचारी ने नेता टीसी मनोठिया और कैलाश चंदौला के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी नगर आयुक्त कार्यालय के सामने एकत्र हुए और पार्क में धरने पर बैठ गए। इस दौरान कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए अपनी मांग पूरी करने को कहा। कर्मचारियों की मांगों की जानकारी देते हुए विनेश विधार्थी और राजू धवन ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जिन सफाई कíमयों को निलंबित किया गया और जिनकी सेवा समाप्त की गई उनकी बहाल किया जाए। रक्षाबन्धन व ईद से पहले सफाई कíमयों को वेतन दिया जाए। सफाई कíमयों को साप्ताहिक अवकाश और साप्ताहिक अवकाश में काम करने वाले सफाई कíमयों को उस दिन का वेतन मिले। यदि यह मांगे पूरी न की गई तो नगर की सफाई ठप कर दी जाएगी। धरने में सतीश छजलाना, दीपक मनोठिया, सुनील मनोठिया, दिनेश सूद आदि शामिल रहे।