- 6 जून को रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने किया था नौचंदी-संगम की टाइमिंग सुधारने का वादा

- इसके बावजूद एक भी दिन समय पर नहीं आईं दोनों ट्रेनें, मंगलवार को संगम सर्वाधिक लेट

Meerut: रेल मंत्री सुरेश प्रभु तो चले गए, लेकिन नौचंदी और संगम की समस्या यात्रियों के लिए बिल्कुल भी कम नहीं हुई। पिछले एक माह में किसी भी दिन नौचंदी और संगम राइट टाइम स्टेशन नहीं पहुंच पाई है। विभागीय अधिकारियों का मानना है कि इन दोनों ट्रेनों की चाल सुधारना इतना आसान काम नहीं है। क्योंकि दोनो ही ट्रेन रूट क्लियर न होने की वजह से अक्सर लेट होती हैं।

फैक्ट एंड फीगर

-30 दिन में एक भी दिन नहीं आई दोनों ट्रेन टाइम पर

- दो से तीन घंटे लेट होना आम बात

-ट्रैक क्लियर न होना लेट होने की मुख्य वजह

06 जून

रेल मंत्री ने दोनों ट्रेनों को राइट टाइम करने का किया था दावा

15 जून

सबसे कम 30 मिनट लेट हुई थी नौचंदी

28 जून

-अधिकतम आठ घंटे लेट हुई नौचंदी, संगम हुई थी 6 घंटे लेट

- खरखौदा में ट्रैक का धंसना रहा था समस्या का कारण

05 जुलाई

अधिकतम 9 घंटे 50 मिनट लेट हुई संगम

रेल टाइमिंग

ट्रेन डिपार्चर एराइवल

नौचंदी 8:15 पीएम 8:35 एएम

संगम 7:00 पीएम 6:10 एएम

आज का स्टेटस

ट्रेन एराइवल लेट

नौचंदी 9:15 मिनट 40 मिनट

संगम 4:00 बजे 9 घंटे 50 मिनट

वर्जन

आज संगम लेट हो गई थी। जबकि नौचंदी बहुत कम लेट हुई है। लेट होने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

- आरपी शर्मा, स्टेशन अधीक्षक