यह था मामला

दुष्कर्म के आरोप में वांछित चल रहे नारायण साईं के पास साकेत निवासी नेहा दीवान की ईको स्पोर्ट कार मिली थी। गिरफ्तारी के वक्त साईं उसी कार में मौजूद थे। इसके बाद नेहा दीवान और उसका पति अजय दीवान जांच के घिरे में आ गए थे। तब से नेहा दीवान गायब हो गई थी। सोमवार को सूरत के थाना जहांगीरपुरा में तैनात उपनिरीक्षक सीएच बनारा दो कांस्टेबल के साथ नेहा दीवान के घर पर पहुंचे थे।

आज देंगे सबूत

 नेहा दीवान के अधिवक्ता विकास सोनी ने बताया कि बुधवार को नेहा व अजय दीवान सूरत पहुंचकर बयान दर्ज कराएंगे। इस दौरान सूरत पुलिस को जांच में पूरी मदद की जाएगी। साथ ही ईको कार साईं के पास पहुंची, इसके सबूत भी सूरत पुलिस को देगी। बुधवार की पूछताछ से घटना में कई खुलासे हो सकते हैं।