-गली-मोहल्ले में लगे ट्रांसफार्मरों को सुरक्षित करेगी पीवीवीएनएल

-पीवीवीएनएल ने जाल लगाने का काम किया शुरू

Meerut : शहर में मौत का सबब बने ट्रांसफार्मरों पर जाल लगाया जाएगा। गली मोहल्ले में लगे ट्रांसफार्मरों को पीवीवीएनएल सुरक्षित करेगा। जिससे कोई हादसा न हो सके। पीवीवीएनएल ने जाल को लगाने का काम शुरू कर दिया है।

इरोन कंपनी को दिया है टेंडर

शहर के 660 ट्रांसफार्मरों पर जाल लगाने का काम पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने इरोन कंपनी को दिया है। इरोन कंपनी द्वारा ट्रांसफार्मरों को चारों ओर से लोहे के जाल से ढका जा रहा है।

काम हुआ शुरू

इरोन कंपनी ने खुले ट्रांसफार्मरों पर जाल लगाने का काम शुरू कर दिया है। काम भी लगभग पूरा हो गया है। अगले माह के प्रथम सप्ताह में काम पूरा कर लिया जाएगा।

पहले लगते थे पतले जाल

पीवीवीएनएल पहले ट्रांसफार्मरों पर पतला जाल लगाता था। जाल तीन तरफ से ढका रहता है। एक तरफ से उसको खुला छोड़ा जाता था। हल्की जाली होने के कारण ज्यादा दिन भी नहीं चल पाती थी। इसीलिए इस बार पीवीवीएनएल ने मोटे लोहे की रोड का जाल बनवाया है।

ट्रांसफार्मरों पर जाल लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। इस बार मोटे लोहे की रोड से मजबूत जाल बनाया गया है। अप्रैल के प्रथम सप्ताह में काम पूरा हो जाएगा। अभी 660 पर जाल लगवाया गया है। शेष पर भी बाद में लगवाया जाएगा।

- राधेश्याम, मुख्य अभियंता, पीवीवीएनएल