मेरठ (ब्यूरो)। मलेशिया में मेरठ के कराटे खिलाडिय़ों ने अपने टैलेंट का परचम लहराया था। बीती 22 से 25 जून तक को मलेशिया की राजधानी कुआललंम्पुर नेस्ले माइलो कप अंतराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस दौरान मेरठ के निमित गुप्ता अैार शिवांश वशिष्ठ ने गोल्ड, सिल्वर व कांस्य पदक जीतकर सफलता के नए मानक गढ़े थे। भारत वापसी पर दोनों खिलाडिय़ों के लिए नोएडा में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

देश का मान बढ़ाया
गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट करने के लिए भारतीय कराटे टीम 21 जून को मलेशिया के लिए रवाना हुई थी। इसमें भारतीय दल में कुल 13 खिलाड़ी और कोच अमित गुप्ता, सुनील कुमार, राजू रॉय समेत नेहा गुप्ता भी थीं। इसमें मेरठ से निमित गुप्ता और शिवांश वशिष्ठ भी थे।

बेहतरीन प्रदर्शन किया
प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रॉयल चैंपियंस कराटे अकादमी, ब्रह्मपुरी के निमित गुप्ता ने 10-11आयु वर्ग में-30 किलो भार वर्ग मे मलेशिया, इंडोनेशिया और सिंगापुर के खिलाडिय़ों को हरा कर पहला रजत पदक भारत की झोली में डाला था। इसके बाद बालेराम सरस्वती शिशु मंदिर कराटे अकादमी के खिलाड़ी शिवांश वशिष्ठ ने भी 10-11आयु वर्ग के 45 किलो भार वर्ग मे मलेशिया, इंडोनेशिया, नेपाल के खिलाडिय़ों को हरा कर दूसरा रजत पदक जीत कर भारत का झंडा लहराया दिया। इस प्रकार भारत की झोली मे कुल 1 स्वर्ण पदक, 2 रजत पदक व 3 कांस्य पदक आए।

नोएडा में किए गए सम्मानित
विदेश में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर निमित गुप्ता व शिवांश वशिष्ठ को नोएडा सेक्टर 19 स्थित मदर लैंड हॉस्पिटल में सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ। कमलेश समेत नोएडा स्टेडियम मैनेजर डॉ। अमित सिंह, गौतमबुद्ध नगर डिस्ट्रिक कराटे सचिव अमर चौहान ने टीम हेड अमित गुप्ता समेत निमित और शिवांश को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस दौरान कराटे कोच सुनील कुमार भी मौजूद रहे।