- श्रद्धालुओं ने निकाली प्रभात फेरी

Mawana : श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में जैन धर्म के ख्फ् वें तीर्थकर क्008 श्री पा‌र्श्वनाथ भगवान का निर्वाण दिवस मनाया गया। इस दौरान भगवान का अभिषेक किया गया व प्रभात फेरी भी निकाली गई। आचार्य श्री क्08 भारत भूषण महाराज ऐलक श्री भव्य भूषण-महाराज व क्षुल्लक श्री भाग्य भूषण महाराज के पावन सानिध्य में श्रीजी के अभिषेक की समस्त क्रियाएं संपन्न हुई।

मुख्य वेदी में श्रीजी को अपने शीश पर धारण कर पांडुक शिला तक लाने का सौभाग्य प्रेमराज जैन के परिवार को प्राप्त हुआ। इंद्रों ने पासुक जल से पांडुक शिला पर भगवान का अभिषेक किया गया। तत्पश्चात श्री जी का पूजन किया गया। श्री देवशास्त्र गुरु पूजन के बाद भगवान पा‌र्श्वनाथ के निर्वाण महोत्सव की पूजा की गई। संगीतमय लहरी से श्रद्धालु झूम उठे। सभी ने सामूहिक रूप से भगवान की मोक्ष स्थली श्री सम्मेद शिखर के स्वर्ण भद्र कूट को नमस्कार कर उनके चरण विंद में श्री फल व अ‌र्ध्य चढ़ाए।

पूजन विसर्जन पश्चात श्रद्धालु जैन अतिथि भवन पहुंचे और विशाल जैन धर्म ध्वजा का करीब 80 फुट उंचाई पर आरोहण का कार्यक्रम हुआ। ध्वजारोहण करने का सौभाग्य राजीव जैन, अक्षत जैन को प्राप्त हुआ। इस मंगल अवसर आचार्य श्री ने कहा कि नील गगन में लहराता यह विशाल पंचरंगा अहिंसा परमो धर्म का उपदेश जन-जन तक पहुंचाएगा। बताया कि ध्वज के पांच रंग पंच परमेष्ठी के प्रतीक हैं। पंच परमेष्ठी का चिंतवन व स्तवन हमें संसार रूपी सागर से पार करने में समर्थ है। शांतिधारा अशोक कुमार जैन, सुशील जैन, शुभम व सार्थक जैन ने की।

कार्यक्रम में डा। अशोक जैन, विनय जैन, मुकेश जैन, सतेंद्र जैन, राजेंद्र जैन, राजेश जैन, आदेश जैन, सुरेंद्र जैन, प्रवीण जैन, नेमचंद जैन, जय प्रकाश जैन, मुदित, अर्चित जैन आदि रहे।