-स्वच्छता अभियान को पलीता लगा रहा परिवहन विभाग

-शुक्रवार तक शहर के दोनों बस अड्डों पर लगने थे कैमरे

Meerut: स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहर के दोनों बस अड्डों पर शुक्रवार तक सीसीटीवी लगाए जाने थे, लेकिन अभी तक कैमरों का कोई अता पता नहीं है। इससे जाहिर है कि परिवहन निगम स्वयं बस अड्डों की सफाई को लेकर संजीदा नहीं है। जब शनिवार को आईनेक्स्ट टीम ने रियलटी चेक की तो कलई खुलकर सामने आ गई।

लगने थे साइन बोर्ड

यूपीएसआरटीसी मेरठ के रीजनल मैनेजर एसके बनर्जी ने बताया था कि शुक्रवार तक दोनों बस अड्डों पर कई तरह के साइन बोर्ड और फ्लेक्स बोर्ड लगे दिखाई देंगे, जो लोगों को जागरुक करेंगे कि वो यहां न थूके और टॉयलेट न करें। अगर उसके बाद भी कोई पैसेंजर, एटेंडेंट और वेंडर रुटीन में ऐसा करते हुए पाया जाता है तो उसकी पिक्चर और वीडियो को यू-ट्यूब पर अपलोड कर दिया जाएगा। इस अभियान की शुरुआत शुक्रवार से होनी थी, लेकिन शुक्रवार के बाद भी न तो कैमरे लगे और न ही अभियान शुरू हुआ।

अभी मैं लखनऊ बैठक में हूं। आकर कैमरे लगवाने का काम शुरू करवाता हूं। मेरे आने के बाद ही स्वच्छता अभियान को चलाया जाएगा।

एसके बनर्जी, आरएम, मेरठ