मेरठ (ब्यूरो)। बुधवार को अपने नए साल के टारगेट को बताते हुए वीसी प्रो। संगीता शुक्ला ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। उन्होनें बताया कि आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस, ब्लाक चेन व डाटाबेस और मशीन लर्निंग के सर्टिफिकेट व शार्ट टर्म कोर्स शुरू किए जाएंगे। इनमें से कुछ के प्रपोजल भेजे भी जा चुके है। इनकी जनवरी महीने से ही लागू करने की प्रक्रिया भी शुरू हो सकती है।
खेल को बनाना है पहचान
वीसी प्रो। संगीता शुक्ला ने यूनिवर्सिटी में खेल विभाग की गतिविधियों पर असंतोष जताया। उन्होंने कहा कि पर्याप्त स्थान व संसाधन होने के बावजूद खेल विभाग की गतिविधियां व मैदान ठीक नहीं हैं। उन्होंने बताया कि परिसर में व्याप्त खेल सुविधाओं के अलावा ङ्क्षसथेटिक एथलेटिक ट्रैक बनवाने पर जोर रहेगा। इसके अलावा तीरंदाजी, निशानेबाजी और लान टेनिस जैसे खेलों के प्रशिक्षण की शुरुआत होगी। बुधवार सुबह भी इस बाबत बैठक हुई। इसमें खेल के मैदान को प्राथमिकता में दुरुस्त करने की कार्ययोजना बनाई गई है। परिसर में हास्टल के छात्रों व शिक्षकों के लिए रात आठ बजे तक खेल गतिविधियों के आयोजन की व्यवस्था होगी।
शोध पर रहेगा जोर
वीसी ने कहा कि 2022 में विभिन्न विभागों को 52 रिसर्च प्रोजेक्ट में शोध के लिए धनराशि प्रदान की गई है। अगले साल में अंतर विभागीय संयुक्त रिसर्च प्रोजेक्ट के लिए अधिक धनराशि आवंटित की जाएगी। इससे गणित, विज्ञान, बाटनी, सांख्यिकी आदि विभाग एक-दूसरे के साथ मिलकर शोध करेंगे। इसके साथ ही फेलोशिप को 50 से अधिक करने और धनराशि भी पांच हजार से अधिक करने की तैयारी की जा रही है।ताकि रिसर्च को बढ़ावा दिया जाए।
ऑनलाइन होगा मूल्यांकन
सीसीएस में बने मूल्यांकन भवन के ऊपर 500 कंप्यूटर सिस्टम वाला आनलाइन मूल्यांकन सेंटर बनेगा। शुरुआत में कुछ परीक्षाएं भी आनलाइन कराई जाएंगी और उनके रिजल्ट उसी दिन या दूसरे दिन जारी करने की व्यवस्था होगी। इसके साथ ही एमसीक्यू क्वेश्चन बैंक बनेगा जिसमें शुरुआत में हर विषय के 500 प्रश्न जमा होंगे।
ये हैं सीसीएसयू के खास टारगेट
-आइक्यूएसी हाल में डाक्यूमेंटेशन सेंटर बनेगा जिसमें यूनिवर्सिटी का पूरा डाटा एक स्थान पर होगा।

-बेस्ट पीएचडी अवार्ड और बेस्ट पेपर अवार्ड दिया जाएगा।

-शिक्षकों व स्टूडेंट्स के लिए सात योजनाएं जिनमें वर्धान, स्पेस, सत्यम, स्वस्थ, फास्टविट््स, फ्यूजनकान व यूआरजीएस है।

-नैक मूल्यांकन में ए-प्लस ग्रेड लेना, एनआइआरएफ के टाप-500 रैंङ्क्षकग में आना और क्यूएस रैंङ्क्षकग में शामिल होना।

-कॉलेजों संग मिलकर व्यवस्था को सुचारू बनाने की प्रक्रिया पर विचार व मंथन शुरू हो चुके हैं।