बरेली(ब्यूरो)। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को और भी बेहतर करने के लिए व पब्लिक तक इन सुविधाओं को आसानी से पहुंचाने के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाए जाने का प्रस्ताव 2021 में हुआ था। प्रस्तावित 271 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों का निर्माण पूर्ण हो गया है। इनमें से 265 सेंटरों का संचालन भी शुरू कर दिया गया है। सेंटरों के शुरू होने से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को काफी हद तक लाभ मिलेगा। इसका लाभ यह होगा कि कुछ स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ व जानकारी लेने के लिए उन्हें शहर का रुख करने की जरूरत नहीं होगी।

265 सेंटर्स पर हुई तैनाती
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स का संचालन जिले के सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के अधीन किया गया है। जो पेशेंट्स समय पर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्रों पर नहीं जा पाते हैं, वे मरीज इन सेंटरों पर आकर इलाज करा सकेंगे। पेशेंट्स के इलाज और परामर्श के लिए जिले के 265 सेंटरों पर सीएचओ यानि कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर्स की तैनाती कर दी गई है। सेंटर की कमान इन्ही के हाथों में होगी। इसके साथ ही योजनाओं के लाभ के बारे में भी सेंटर पर आने वाले लोगों को बताया जाएगा। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का मुख्य उद्देश्य गांव के सभी लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच मुहैया कराने के साथ ही गंभीर रोगों वाले मरीजों की पहचान करना है।

दी गई हैै ट्रेनिंग
सेंटरों पर समय से सीएचओ पहुूंच रही हैं या नहीं, इसके लिए इन सेटरों पर एएमएस यानि अटेंडेंस मैनेजमेंट सिस्टम लगाया गया है। इस सिस्टम में ऑनलाइन हाजिरी तभी लग सकी जब कर्मचारी सेंटर की लोकेशन पर मौजूद होगा। इस व्यवस्था से पेशेंट्स को समय पर उचित इलाज मिल सकेगा। वहीं अनियमितताएं भी उजागर नहीं होंगी। एएमएस लागू होने से पहले ही सीएचओ को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

स्क्रीनिंग पर होगा फोकस
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लाकर जरूरी टेस्ट किए जाएंगे। उनकी डायबिटीज व ब्लड प्रेशर मशीन से किया जाएगा। लोगों से उनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में जाना जाएगा। ओरल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, डायबिटिज व अन्य गंभीर बीमारियों वाले पेशेंट्स को हायर सेंटर रेफर कराकर उचित इलाज दिया जा सकेगा। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर तैनात स्टाफ सर्वे के दौरान लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में जागरूक करेंगे जिससे लक्षण प्रतीत होने पर लोग स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर इलाज शरू करा सकेंगे।

वर्जन
जिले में 265 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों का संचालन शुरु कर दिया गया है। वहीं सभी सेंटर्स पर सीएचओ की तैनाती भी कर दी गई है। इसके शुरू होने से आम जन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा।
जितेंद्र सिंह, जिला कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर.