मेरठ (ब्यूरो)। दो साल पहले साकेत आईटीआई स्थित परिसर में ड्राइविंग टै्रक समेत ड्राइविंग ट्र्रेनिंग क्लास रूम से लेकर लाइसेंस प्रक्रिया के लिए कार्यालय शुरु किया गया था। इस कार्यालय में डीएल के लिए सभी प्रकार की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है, लेकिन ड्र्राइविंग ट्रेनिंग क्लास शुरु नही हो पाई है।
ट्रेनिंग क्लास रूम में रखी ईवीएम
दरअसल ट्रेनिंग क्लास के लिए तैयार किए गए दो रूम में विधानसभा चुनाव के बाद से ईवीएम स्टोर करके रखे गए थे। दो साल से दोनो क्लास रूम ईवीएम का स्टोर रूम बने हैं। इस कारण से क्लासेज शुरु नही हो पा रही थी।
शास्त्रीनगर में रखी जाएंगी ईवीएम
इस समस्या के निस्तारण के लिए शास्त्रीनगर स्थित मुख्य आरटीओ कार्यालय के सारथी भवन को ईवीएम का नया स्टोर रूम बनाया जाएगा। दरअसल सारथी भवन का निर्माण पांच साल पहले ड्राइविंग लाइसेंस प्रक्रिया के लिए किया गया था। लेकिन साकेत में नया कार्यालय बनने के बाद डीएम का सारा काम साकेत शिफ्ट कर दिया गया था। तब से यह बिल्डिंग पूरी तरह खाली है। अब इसको ईवीएम का स्टोर रूम बनाया जाएगा।

ऐसी होगी स्मार्ट क्लास
साकेत स्थित कार्यालय में उन आवेदकों को ड्राइविंग की बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए क्लास रूम में अत्याधुनिक स्मार्ट बोर्ड समेत सिम्यूलेटर पर आवेदकों को ट्रेनिंग दी जाएगी। स्मार्ट बोर्ड पर वाहन चलाने के बेसिक समेत यातायात के नियमों का पूरा पाठ स्लाइडस के जरिए पढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही हैवी व लाइट वाहनों की सिम्यूलेटर पर ट्रेनिंग दी जाएगी। इस क्लास रूम में ट्रेनिंग के बाद आवेदकों का ड्राइविंग ट्रैक पर टेस्ट लिया जाएगा उसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस जारी होगा। इससे यातायात के नियमों के प्रति जागरुकता से लेकर सडक़ दुर्घटनाओं में कमी आएगी।

ईवीएम के कारण अभी तक क्लास रूम नही शुरु हो पाई थी। अब उम्मीद है कि पुराने कार्यालय में खाली बिल्डिंग सारथी भवन में ईवीएम को शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए टीम निरीक्षण भी कर चुकी है। ईवीएम शिफ्ट होने से बाद जल्द से जल्द क्लास चालू की जाएगी।
- राहुल शर्मा, आरआई