मेरठ ब्यूरो। लाइफ में हमें टारगेट को सेट करके ही आगे बढऩा चाहिए। करियर का चुनाव बड़ा ही सेंस्टिव होता है। हमें अगर जीवन में आगे बढऩा है तो लक्ष्य को निर्धारित करना ही पड़ेगा। वैसे अगर कोई लक्ष्य पा भी लेता है तो वह ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाता है। इसलिए हमें करियर के टारगेट को सेट करना चाहिए और उसके लिए जी जान से जुट जाना चाहिए। हमें संकल्प से सिद्धि तक की यात्रा तय करनी होती है। सक्सेज का कोई शॉर्टकट नहीं होता है। इसलिए हमें टारगेट को अचीव करने के लिए जी जान से जुटना चाहिए। यह बात जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने कही। वे अमृता विश्व विद्यापीठम प्रजेंट्स दैनिक जागरण आई नेक्स्ट कॅरियर पाथवे में बतौर चीफ गेस्ट संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बच्चों को करियर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।

स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म

अमृता विश्व विद्यापीठम प्रजेंट्स दैनिक जागरण आई नेक्स्ट कॅरियर पाथवे के लिए स्टूडेंट्स का इंतजार थर्सडे को खत्म हो गया। दो दिवसीय सेमिनार के पहले दिन के दोनों सेशंस में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। इन सेशंस में नेशनल मोटिवेटशनल स्पीकर डॉ। मुकल शर्मा ने स्टूडेंट्स में जोश भरा। वहीं, अमृता विश्व विद्यापीठम के असिस्टेंट मैनेजर और कॅरियर एक्सपर्ट शुभम तोमर ने इंटर के बाद बेहतर करियर कोर्सेज की टिप्स दीं। उन्होंने कहा अब हर स्ट्रीम के स्टूडेंट्स अपनी च्वाइस और इंट्रेस्ट के अनुसार किसी भी कोर्स का चयन कर सकते हैं। इसमें सफलता के लिए उन्हें अपना हंड्रेड परसेंट एफर्ट देना होगा। ग्लोबलाइजेशन के इस दौर में हर फील्ड में असीमित संभावनाएं हैं। यहां जो अपने को साबित करता है, वही मुकाम पाता है। लैंप लाइटिंग से कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह, शुभम तोमर, डॉ। मुकुल शर्मा एवं रीजनल एडिटोरियल हेड मुकेश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलन किया।

मारकोनी से बनाए दूरी

नेशनल मोटिवेशनल स्पीकर डॉ। मुकुल शर्मा ने मोटिवेशनल स्पीच से स्टूडेंट्स में जोश भर दिया। उन्होंने कहा कि सभी स्टूडेंट्स अपने साथ बैठे मिस्टर और मिस मारकोनी से सावधान रहें। उन्होंने कहा कि मारकोनी वहीं पर्सन है, जिसका न तो कोई गोल है और न ही उसे खुद कुछ बनना है। वह अपने साथ वालों को भी अपनी तरह ही बनाना चाहता है। यह आपका कोई फ्रेंड भी हो सकता है और आस-पड़ोस का भी हो सकता है। उन्होंने फुंसुंग बांग्ड़ु, पूर्व राष्ट्रपति डॉ। अब्दुल कलाम समेत कई बड़ी हस्तियों की स्टोरी का प्रजेंटेशन देकर स्टूडेंट्स को इंस्पायर किया।

हमारे भगवान हैं टीचर्स

उन्होंने कहा कि पेरेंट्स के बाद टीचर्स ही एकमात्र ऐसी सोच रखता है जो स्टूडेंट्स को अपने से बड़ा और अपने से ज्यादा सफल होने की चाहत रखता है। टीचर्स हमारे भगवान राम हैं और स्टूडेंट्स हनुमान हैं, हमें अपने टीचर्स के सेवक की तरह रहना है उनको पूजना है, उनकी बातों को अमल करना है। तभी जीवन में सफलता मिलती है। उन्होंने कहा कि टीचर्स की सुनें और उनसे सीखें, वह ही आपको बेस्ट करियर देने में मदद करेंगे।

समय का पॉजिटिव यूज करें

शुभम तोमर ने कहा कि 12वीं के बाद कॅरियर संवारने के दर्जनों ऑप्शंस हैं। सवाल यह है कि आप जिस ऑप्शन का चुनाव कर रहे हैं वह ऑप्शन आपके अनुकूल है या नहीं। सही चुनाव ही आपको आपकी मंजिल तक पहुंचाएगा। यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस डायरेक्शन में जाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अमृता विश्वविद्यापीठम करियर गाइडेंस देकर स्टूडेंट्स की राह आसान बनाता है। उन्होंने कहा कि जो स्टूडेंट्स 11वीं और 12वीं में हैं, उनके लिए अगले 6 से 7 साल का समय काफी महत्वपूर्ण हैं। इस समय में आपकी मेहनत ही आपको मंजिल दिलाएगी। यदि आप लाइफ में कुछ हासिल करना है तो समय का पॉजिटिव यूज करना सीखना होगा। जिंदगी का एक-एक पल कीमती है। सभी स्टूडेंट्स करियर के लिए अभी से जी जान से जुट जाएं। सुनने और सीखने की आदत ही व्यक्ति को महान बनाती है। छोटा हो या बड़ा सबसे सीखने की प्रवृत्ति अपने अंदर डेवलप करनी चाहिए।

सीखने की कोई उम्र नहीं

मोटिवेशनल स्पीकर शुभम तोमर ने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती। जितना सीखेंगे उतना जिंदगी में निखार आएगा। स्टूडेंट्स का जीवन सबसे आसान होता है। इसे बोझिल समझने वाले करियर नहीं बना पाते। इसलिए हमेशा जीवन में सीखते रहना चाहिए। उन्होंने स्टूडेंट्स को सीखने के तौर तरीके भी समझाए। करियर के चुनाव में उन्होंने स्टूडेंट््स से अपने पैशन पर ध्यान केंद्रित करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिस फील्ड में रुचि हो उसी में करियर ऑप्शन की तलाश करनी चाहिए। यह प्रयास करना चाहिए कि अपने पैशन को ही हम अपना ड्रीम करियर बनाएं।

ऐसे करें चुनाव

शुभम तोमर ने कहा कि 12वीं के बाद जब आप करियर शुरू करने के लिए कॉलेज आते हैं, तो सबसे पहले उस यूनिवर्सिटी या कॉलेज की ग्रेडिंग और रैंकिंग के बारे में पता करना चाहिए। उन्होंने करियर बियांड 2030 के जरिए भी स्टूडेंट््स को बताया कि उन्हें आने वाले समय को ध्यान में रखकर ही करियर का चुनाव करना चाहिए। कहा करियर के चुनाव को पैशन, ट्रेंड, एबिलिटी और स्किल्स मोस्ट इंपॉर्टेंट है टीचर्स को किया सम्मानित कार्यक्रम में आए सभी टीचर्स को अमृता की ओर से सम्मानित किया गया। जिसके साथ स्टूडेंट्स के लक्की ड्रॉ निकाले गए। उनमें अनंत, खुशी, सत्यम, मयंक, इलिशा और सान्या को प्राइज दिया गया।

------------------------

पहले दिन ये स्कूल रहे शाामिल

- पुलिस मार्डन पब्लिक स्कूल - बीएनजी इंटरनेशनल स्कूल - गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल - मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल - द अध्ययन स्कूल - गार्गी गल्र्स स्कूल - मिलेनियम पब्लिक स्कूल - अशोका पब्लिक स्कूल - शांति निकेतन पब्लिक स्कूल - सेंट जेवियस वल्र्ड स्कूल - केएल इंटरनेशनल स्कूल - नोबल पब्लिक स्कूल - दयावती मोदी एकेडमी स्कूल