मेरठ (ब्यूरो)। बेसिक स्कूलों में हर टीचर्स का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जाएगा। शासन के निर्देशों पर ही ऐसा किया जा रहा है। शासन के अनुसार बच्चों की तरह टीचर्स का भी आंकलन जरूरी है। उसी आंकलन के आधार पर ही टीचर्स को भी आगे बढ़ाया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग के स्तर से ही इनका रिपेार्ट कार्ड तैयार किया जाएगा जो उनके पूरे साल के काम के आधार पर ही तैयार होगा।

ऐसे तैयार होगा रिपोर्ट कार्ड
बेसिक स्कूलों में पढ़ाने वाले टीचर्स को अपने द्वारा करवाई जाने वाली एक्टिविटी की रिपोर्ट, उनकी क्लास में पढऩे वाले बच्चों के रिपेार्ट कार्ड व उनके डवलपमेंट आदि के आधार पर रिपोर्ट कार्ड तैयार होगा। इसके साथ ही बच्चों को वह किस तरीके से पढ़ा रहे हैं, उनके होते क्लास में कितने बच्चे बढ़े हैं सभी कुछ देखा जाएगा।

प्रिंसिपल्स बनाएंगे रजिस्टर
हर स्कूल के प्रधानाध्यापक को अपने यहां टीचर्स अटेंडेंस रजिस्टर भी रखना होगा। रजिस्टर को भी चेक किया जाएगा, जिसमें देखा जाएगा कौन कितने बजे आ रहा है, कितनी छुट्टी ले रहा है। वहीं, कोई टीचर वर्क में केवल पढ़ाने का ही काम कर रहा है या कुछ अलग भी बच्चों को करवा रहा है। अगर, अलग करवा रहा है तो उसके नंबर अलग दिए जाएंगे। बीएसए योगेंद्र कुमार ने बताया कि अब हर साल के लास्ट में टीचर्स का भी रिकॉर्ड देखा जाएगा। उसके बाद उनका भी रिजल्ट बनाया जाएगा।

टेस्ट भी जरूरी
स्कूलों में टीचर्स का औचक निरीक्षण कर मौखिक सवाल करके उनसे जाना जाएगा कि वो कितना जागरूक हैं। उनको कितनी नॉलेज है, इसके साथ ही उनसे संबंधित विषय का ऑप्शनल सवाल कर देखा जाएगा कि वो कितना जानते हैं। बीएसए योगेंद्र कुमार ने बताया कि टीचर्स का भी आंकलन करना जरूरी है। पता लगना चाहिए वह कितना अपडेट हैं। शासन के निर्देशों पर अब ऐसा किया जाएगा।