वाराणसी (ब्यूरो)परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित कियाइसमें मंडुवाडीह प्राथमिक विद्यालय की पांचवीं की छात्रा श्रेया पटेल ने जिले में सबसे अधिक 99.91 प्रतिशत अंकों के साथ टाप किया हैकक्षा पांचवीं में तीन विद्यार्थियों ने 99 प्रतिशत से अधिक अंक पाया हैकक्षा आठवीं में चोलापुर ब्लाक क्षेत्र की छात्रा करिश्मा कुमारी ने 97.64 प्रतिशत अंक पाकर उच्च प्राथमिक में टाप किया हैआठवीं में दो विद्यार्थियों ने 97 प्रतिशत से अधिक अंक पाया हैइन बच्चों को पुरस्कृत किया गया.

किताबें वितरित की गईं

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डाअरङ्क्षवद कुमार पाठक ने बताया कि पांचवीं में श्रेया के अलावा ठठरा की उजाला मौर्या ने 99.29 प्रतिशत, ठठरा के आयुष ने 99.14, आठवीं में करिश्मा के अलावा चोलापुर की ही सोनम कुमारी ने 97.27 व ङ्क्षपडरा की सुबिक्षा ने 96.60 प्रतिशत अंक पाया हैनई कक्षा में प्रवेश करने वाले छात्र-छात्राओं में किताबें वितरित की गईकक्षा एक व दो की किताबें एक सप्ताह में आ जाएंगीइस बीच पुरानी किताबें जुटाकर वितरित की जाएंगीविकासखंड चिरईगांव के गौराकलां के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का संचालन डाएहतेशामुल हक ने किया.काशी विद्यापीठ के प्राथमिक विद्यालय भिटारी में कार्यक्रम में कक्षा पांच के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया.