शुक्रवार को हुए आठ मैच, बालिकाओं का हुआ पहला क्वार्टर फाइनल

मेरठ : सोफिया ग‌र्ल्स स्कूल में चल रही अंडर 16 यूपी स्टेट बास्केटबॉल बालक-बालिका प्रतियोगिता में लगातार तीसरे दिन भी मेरठ की टीम ने अपनी विजय यात्रा को बरकरार रखा है। शुक्रवार को हुए आठ मैचों में सभी टीमों के खिलाडि़यों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। बालक वर्ग में पहला मैच अलीगढ़ व गोरखपुर हॉस्टल की टीम के बीच खेला गया। अलीगढ़ की टीम ने इस मैच को 49:33 के बास्केट के साथ अपने नाम कर लिया। दूसरा मैच आगरा व इलाहाबाद की टीम के बीच हुआ। दोनों ही टीमों ने एक के बाद एक बास्केट लेती रहीं लेकिन मैच का समय समाप्त होने तक 39:34 बास्केट के साथ मैच पर आगरा टीम का कब्जा बना रहा।

आयोजन सचिव मिर्जा शहबाज शेख के अनुसार बालक वर्ग में तीसरा मैच गोरखपुर व बागपत की टीम के बीच हुआ। इस मैच में 37:58 के बास्केट सेट के साथ बागपत ने शानदार जीत हासिल की। चौथा मैच मेरठ व गौतमबुद्धनगर की टीम के बीच हुआ। इस मैच में मेरठ के खिलाडि़यों का प्रदर्शन देखने लायक रहा। 64:30 के बास्केट सेट के साथ मेरठ की टीम ने मैच को पूरी तरह से अपनी ओर करते हुए तीसरे दिन भी विजय अभियान को जारी रखा। शुक्रवार को भी मेरठ टीम के खिलाड़ी आकाश बालियान ने अपनी टीम के लिए 18 बास्केट जोड़े। तीसरे दिन बालिका वर्ग में पहला मैच बनारस व आगरा के बीच हुआ। इस मैच को बनारस की टीम ने 46:23 बास्केट सेट से जीत लिया है। दूसरे मैच में 4:14 के बास्केट सेट में कानपुर की टीम ने बुलंदशहर की टीम को तगड़ी मात दी। तीसरा मैच इलाहाबाद व गोरखपुर के बीच हुआ। दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंत तक जीत पर दावेदारी कायम रखी। अंतत: 28:29 के सेट से मैच गोरखपुर के नाम रहा। वहीं दिन का अंतिम व पहला क्वार्टर फाइनल मैच बालिका वर्ग में बनारस व कानपुर की टीम के बीच खेला गया। इस मैच में 18:8 के सेट से मैच को बनारस की टीम ने जीत लिया है।