सात साल से घर में विराजमान हो रहे हैं गणपति

अपूर्वा बोलीं, सुख शांति के लिए हर बार हमारे घर आते हैं गणपति

Meerut । माधवपुरम निवासी अपूर्वा के घर इस बार आठवीं बार गणपति विराजे हैं। अपूर्वा के मुताबिक गणपति को विराजमान करने से मन को सुकून मिलता है। इसलिए वो दिल के सुकून व घर की सुख शांति व समृद्धि के लिए ही गणेश जी को हर साल लाते हैं। इस साल वो सात दिन के लिए लाए हैं। गणपति को तीनों समय भोग लगाते है। इसके साथ ही उनको परिवार के बच्चे की तरह केयर करते हैं। पूरा दिन उनका ध्यान रखते है उनके पानी से लेकर उठने सोने तक का, अपूर्वा खरे ने बताया कि वो आगे भी इसी तरह गणपति को विराजमान करेंगी।

दो लोग ही जाएंगे

अपूर्वा ने बताया उनके परिवार के सभी सदस्य दो समय की आरती पूजा करते है तीन टाइम का भोग लगाते है, शाम को पड़ोस के लोग आते है सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए भजन कीर्तन कर लेते हैं, इसके बाद भोग लगाकर सभी को देते है, इसबार बहुत ही ध्यान करके पूजन किया जा रहा है कम लोग होना, मास्क लगाना सभी का ध्यान रख रहे है, आज सातवां दिन हो जाएगा, विसर्जन के लिए जाना हैे, पहले तो ढोल की थाप के साथ गुलाल खेलते हुए जाते थे, लेकिन इस बार सिर्फ दो ही लोग जाकर विसर्जन करके आएंगे, बप्पा से अरदास है अगली बार सब ठीक कर दे ताकि फिर से जोर शोर से उनको लेकर आए।