धार्मिक भजन प्रतियोगिता एवं नृत्य प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन

शाम को आयोजित किए ऑनलाइन कार्यक्रम

Meerut । श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर असौड़ा हाउस में शांतिनाथ भगवान की प्रतिमा के प्रक्षालन का स्वर्ण कलश द्वारा सौभाग्य अनिल जैन परिवार को मिला। वहीं रजत कलश द्वारा प्रक्षालन का सौभाग्य नमन जैन को मिला। आदिनाथ भगवान की प्रतिमा का प्रक्षालन मनोज एवं लकी ने किया। वहीं शाम को स्वाध्याय के समय संपदा जैन ने बताया कि उत्तम सत्य, उत्तम सत्य वचन मुख बोले, सो प्राणी संसार न डोले। जिसकी वाणी व जीवन में सत्य धर्म अवतरित हो जाता है, उसकी संसार सागर से मुक्ति निश्चित है।

हुए ऑनलाइन कार्यक्रम

शाम बजे मंगलज्योति एवं आरती राजीव जैन परिवार एवं अनीता जैन ने की। इसके बाद तानिया जैन व सोनिया जैन ने बड़ों की धार्मिक भजन प्रतियोगिता एवं नृत्य प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन कराया। इसमें 25 भक्तों ने भाग लिया। इसका निर्णय पूनम जैन एवं डॉ पीके जैन ने दिया और विजेता घोषित किए। इसके बाद सोनिया जैन ने चरित्र धरले एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के विजेता घोषित किए। इस दौरान शशि, सरोज, रुचि, प्रेक्ष,ा श्वेता, आदि मौजूद रहीं।