मेरठ (ब्यूरो)। हैलो, पंडित जी, मैं वार्ड से पार्षद पद के लिए नामांकन करना चाहता हूं। मुझे कोई शुभ मुहूर्त बता दीजिए, मैं शुभ मुहूर्त में नामांकन करना चाहता हूं, ताकि मुझे जीत हासिल हो। जी हां, अब पंडितों और ज्योतिषाचार्यों के पास इस तरह की कॉल्स आ रहीं हैं। वे शुभ मुहूर्त में नामांकन कराना चाह रहे हैं। नगर निकाय चुनाव में नामाकंन की प्रकिया शुरू हो चुकी हैं।

पार्टियों ने तय किए उम्मीदवार
गौरतलब है कि सियासी पार्टियों ने नगर निकाय चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार तय कर दिए हैं। कुछ पार्टियों के उम्मीदवार तय होने बाकी है। जीत पक्की करने के लिए उम्मीदवार पुरोहितों और ज्योतिषाचार्य से नामांकन भरने का शुभ मुहूर्त निकलवा रहे हैं। इन दिनों पंडितों और ज्योतिषों के पास उम्मीदवार लगातार आ रहे हैं।

रोजाना आ रहे प्रत्याशी
ज्योतिषाचार्य डॉ। अनुराधा गोयल ने बताया कि अभी तक कुल छह उम्मीदवारों ने नामांकन के लिए शुभ मुहूर्त की जानकारी मांगी है। इसमें मेयर और पार्षद समेत सभी पदक के उम्मीदवार शामिल हैं।

शुभ मुहूर्त पूछ रहे दावेदार
पं। अरुण शास्त्री ने बताया कि उनके पास तीन उम्मीदवारों ने नामांकन के लिए शुभ मुहूर्त की जानकारी ली है। वहीं पं। श्रीधर त्रिपाठी ने बताया कि उनके पास भी काफी लोग ऐसे आ रहे हैं जो नामांकन के लिए मुहूर्त पूछ रहे हैं। इस तरह के लोग इस बार आ रहे हैं जो नामांकन व अन्य जानकारी के लिए शुभ समय व उपाय भी पूछ रहे हैं।

हो चुकी शुरू तैयारियां
निकाय चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी है। मेरठ में 17 से 27 अप्रैल तक नामांकन होगा। आगामी 11 मई को वोटिंग होगी। नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल है। 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी। 27 को नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। उसके बाद प्रत्याशी मैदान में उतरेंगे। मेरठ में एक नगर निगम में दो नगर पालिका 13 नगर पंचायतों के लिए 11 मई को मतदान होगा। आप, कांग्रेस, बसपा, सपा के कई पदों पर नाम खुल चुके हैं, लेकिन बीजेपी के किसी प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है।

नामांकन के शुभ मुहूर्त की कई लोग जानकारी ले चुके हैं। अधिकतर को उनकी कुंडली या डेट ऑफ बर्थ के ग्रह नक्षत्रों की गणना के लिहाज से भी शुभ मुहूर्त बताए जा रहे हैं। वो अपने लिए शुभ मुहूर्त को पूछ रहे हैं।
पं। अरुण शास्त्री

किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले राहू काल का विशेष ध्यान देना होगा। 23 अप्रैल भी उत्तम दिन हैं। इससे पहले 22 को अक्षय तृतीया, 19 व 20 का शुभ मुहूर्त निकल चुका है।
डॉ। अनुराधा गोयल, ज्योतिष