मेरठ (ब्यूरो)। एनवायरमेंट क्लब व ऑर्चिड ग्रीन सोसाइटी की ओर से बिजली बंबा पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्लब के संस्थापक सावन कन्नौजिया ने पौधे रोपकर हरियाली महोत्सव का समर्थन दिया। इसमें सावन ने 22वें जन्मदिवस पर 22 पौधे अमरूद, चंपा, जरूल, कनेर, शीशम आदि के टीम संग रोपित किए। सावन ने सभी से अपील भी की अपने शुभ अवसरों पर पेड़ जरूर लगाएं और उनकी देखभाल भी करें। उन्होंने बताया किजन्मदिवस के अवसर पर पीएम मोदी की ओर से भी ईमेल के जरिए शुभकामनाएं प्राप्त हुईं है।

पौधे लगाकर दिया संदेश
इस अवसर पर सावन ने कहा कि पौधा लगाना बहुत जरूरी है। हमें पौधों को केवल एक दिन के लिए नहीं लगाना चाहिए। बल्कि उसकी परिवार के सदस्यों की तरह पूरी केयर करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने आसपास के एरिया में कम से कम एक पौधा हर व्यक्ति को लगाना चाहिए। वहीं प्रतीक ने कहा कि पौधों से ही प्रकृति का जीवन है। प्रकृति को बचाने के लिए पौधे लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें दूसरों को भी जागरुक करने की जरुरत है कि वो पौधे लगाए। वहीं वृक्षारोपण को लेकर लोगों को संदेश दें और उनके साथ मिलकर पौधे लगवाए।

ये रहे मौजूद
पौधारोपण करने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर सावन के साथ वन विभाग के दारोगा विशंभर सिंह, क्लब से प्रतीक, निकिता, गोविंद, अंकित, अंशिका, हर्षित, लक्ष्य, प्रियांशु, दिव्यांशी, हर्ष, रितिका, अनिरुद्ध, जतिन, उदय, नंदनी, ईशित, उदित ने पौधे लगाए।