आक्सी-99 की कीमत 499 रुपये, बेचा जा रहा था 3500 रुपये में

आर्यनगर की रहने वाली राजरानी शर्मा की शिकायत पर कार्रवाई

Meerut। आर्यनगर की रहने वाली राजरानी शर्मा को सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। उन्होंने मजबूरी में चाइनीज आक्सी-99 के दो सिलेंडर खरीदे सात हजार के खरीदे। जबकि सिलेंडर की कीमत 499 रुपये थी। सिलेंडर को कालाबाजारी कर 3500 रुपये में बेचा जा रहा था। राजरानी ने इसकी शिकायत पहले सीएमओ से की। उसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो पुलिस को ट्वीट कर दिया। पुलिस सíवलांस टीम ने आक्सी-99 बेचने वाले दोनों कर्मचारियों को पकड़कर सात हजार की रकम वापस कराई।

ये है मामला

पकड़े गए दोनों आरोपी मेरठ कॉलेज के पास जैन अस्पताल के हैं। सíवलांस के प्रभारी मनोज दीक्षित ने बताया कि मेरठ पुलिस को किए गए ट्वीट को देखते ही मामले में कार्रवाई की। तत्काल ही राजरानी शर्मा से संपर्क किया। उसके बाद दोनों कर्मचारियों को पकड़ लिया और राजरानी शर्मा से वसूली गई अतिरिक्त रकम आरोपियों से वापस कराई। पूछताछ में दोनों ने बताया कि चाइनीज आक्सी-99 को जरूरतमंदों को पांच से सात हजार तक का बेच चुके हैं। शहर में काफी संख्या में युवक ऑक्सीलन के चाइनीज सिलेंडर को बेच रहे हैं। आक्सीजन की कमी के चलते मजबूर होकर लोग इसकी खरीदारी कर रहे हैं। सíवलांस की टीम को कुछ अन्य युवकों का भी पता चला है, जो खैरनगर में बैठकर हवा से ऑक्सीजन बनाने वाली चाइनीज मशीनों को बेचकर ग्राहकों से मोटी रकम वसूल रहे हैं। सíवलांस की टीम ने खैरनगर में भी कुछ दुकानों पर जांच पड़ताल की है। माना जा रहा है कि खैरनगर में दवाओं और उपकरणों की कालाबाजारी बड़े पैमाने पर हो रही है। मास्क से लेकर पीपीई किट और ग्लव्स तक के रेट आसमान छू रहे हैं। एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि सíवलांस टीम कालाबाजारी रोकने के लिए लगाई गई है। कई स्थानों पर टीम नजर रखे हुए है।