- 2013 से ठग की तलाश में थी पुलिस, अब आया पकड़ में

- एक ही जमीन को कई जगह बेचकर की करोड़ों की ठगी

Meerut: कोतवाली पुलिस ने तीन साल से फरार चल रहे करोड़ों की ठगी करने वाले नटवरलाल शाकिर को मुरादाबाद से धर दबोचा। ठग पर मेरठ से लेकर सउदी अरब तक कई लोगों को सस्ती जमीन का लालच देकर करोड़ों रुपए डकारने के मामले में भावनपुर थाने में मुकदमा दर्ज है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।

मुरादाबाद से गिरफ्तार

एसएसआई रविन्द्र कुमार ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में शाकिर ने अकबर, जमालु, इरशाद, दिलशाद, सिराज, रियाजुद्दीन आदि लोगों से सस्ती जमीन दिलाने और एक ही जमीन को कई लोगों के बेचने के मामले में करोड़ो रूपये ठग लिए हैं। इसके बाद यह सऊदी अरब जाकर छिप गया। वहां भी इसने कई लोगों को चूना लगाया। एसएसआई ने शाकिर नाम के इस नटवरलाल को बिलारी मुरादाबाद में गिरफ्तार किया है। शाकिर भावनपुर थानाक्षेत्र के अब्दुल्लापुर गांव का रहने वाला है।

थाने में लगा पीडि़तों का तांता

जैसे ही नटवरलाल शाकिर के गिरफ्तार होने की खबर पीडि़तों की मिली, तो सभी लोग थाने पहुंच गए। सभी ने अपनी- अपनी शिकायत पुलिस के सामने रखी। आरोपी के खिलाफ लिसाड़ी गेट, भावनपुर, और मेडिकल में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

वर्जन

नटवरलाल शाकिर के एक शातिर किस्म का ठग है। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।

रणविजय सिंह, सीओ कोतवाली

----