- पुलिस को नहीं मिली याकूब के विवादित बयान की रिकॉर्डिग, अब ली जाएगी विधिक राय

- कोर्ट से परमिशन लेने के बाद याकूब को हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी पुलिस

Meerut: पेरिस में मीडिया हाउस पर हुए हमले पर आतंकवादियों के फेवर में भ्क् करोड़ रुपये का इनाम घोषित करने वाले हाजी याकूब के खिलाफ पुलिस को साक्ष्य नहीं मिल रहे हैं। जिसके चलते याकूब की गिरफ्तारी पेंडिंग चल रही है।

क्या है मामला

पेरिस में मीडिया पर हुए हमले के बाद आतंकवादियों को बसपा लीडर हाजी याकूब ने भ्क् करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी, जिसके बाद याकूब का चौतरफा विरोध हुआ। कोतवाली पुलिस ने हाजी याकूब के खिलाफ भ्0भ् ग में मुकदमा कायम किया था। पुलिस शुक्रवार को याकूब के घर भी गई थी, लेकिन याकूब घर पर न होने के कारण वापस लौट आई थी।

कोतवाली पुलिस की जुबानी

कोतवाली इंस्पेक्टर अजय अग्रवाल का कहना है कि याकूब की विवादित बयान की रिकॉर्डिग नहीं मिल सकी है। मीडिया के माध्यम से हुई जानकारी के आधार पर याकूब के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया गया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि याकूब की गिरफ्तारी के लिए ऐसा कोई साक्ष्य नहीं है, जो गिरफ्तार किया जा सके।

ली गई विधिक राय

याकूब पर मुकदमा कायम करने से लेकर गिरफ्तारी करने के लिए तक विधिक राय ली जा रही है। शासन के आदेश के बाद याकूब पर किन धारा में मुकदमा कायम करना है, विधिक राय ली गई है।