अमित चौधरी आत्महत्या प्रकरण में आरोपितों के घर दबिश

प्रकाशन के स्वामी और तीन कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा

Meerut। कंप्यूटर आपरेटर की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपियों के घरों पर दबिश डाली। आपरेटर के मोबाइल से मिली वीडियो और सुसाइड नोट को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। वहीं प्रकाशन से उसका रिकार्ड मांगा गया है। विद्या प्रकाशन के अधिवक्ता संजीव गुर्जर का कहना है कि अमित को कंपनी से निकाला नहीं गया था, बल्कि आंखों की तकलीफ के कारण अवकाश पर भेजा गया था।

ये था मामला

टीपीनगर थाने के शिवकुंज निवासी 31 वर्षीय अमित चौधरी ने दिल्ली हाईवे स्थित होटल हुकुम सिंह में पहुंचकर जान दे दी थी.अमित ने सुसाइड नोट में भी तीनों कर्मचारियों को मौत का जिम्मेदार बताया था.शनिवार को पीडि़त परिवार के लोग थाने पहुंचकर इंस्पेक्टर से मिले।

कंप्यूटर आपरेटर आत्महत्या प्रकरण में पुलिस निष्पक्ष जांच कर रही है.जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद आरोपितों की धरपकड़ की जाएगी। साइड नोट और वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

अजय साहनी, एसएसपी