- कई छात्रों को दी हेलमेट लगाने की नसीहत

- मंगलवार से करेंगे चालान, नहीं बरती जाएगी नरमी

Meerut : वेस्ट एंड रोड पर आम जनता के अलावा स्कूली छात्रों पर सख्ती की गई। बिना हेलमेट में वाहन चला रहे छात्रों का आईकार्ड ले कर स्कूल को सौंप दिया गया। मंगलवार से हेलमेट लगाने की नसीहत भी दी। न लगाने पर चालान करने की चेतावनी दी।

हेलमेट में दिखे लोग

रोड सेफ्टी क्लब के सदस्य बीते चार दिन से हेलमेट के लिए लोगों को जागरुक कर रहे हैं। उसका काफी हद तक असर लोगों पर दिखाई दिया। सोमवार को अधिकांश लोग दो पहिया वाहनों पर हेलमेट लगाकर आए थे, लेकिन छात्रों पर इसका कोई असर नहीं दिखाई दिया।

ट्रैफिक पुलिस दिखी मुस्तैद

वेस्ट एंड रोड पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी मुस्तैद दिखाई दिए। पुलिस कर्मी भी लोगों को हेलमेट के लिए लोगों को जागरुक करते व सख्ती करते भी दिखाई दिए।

कैंट बोर्ड के कर्मी दिखे नदारद

वेस्ट एंड रोड पर सोमवार को कैंट बोर्ड के वॉलंटियर नदारद मिले। जबकि यह अभियान कैंट बोर्ड ने ही स्कूल और यातायात पुलिस के साथ मिलकर शुरू किया है।

वेस्ट एंड रोड पर जाम से काफी हद तक निजात मिली है। यह सब लोगों के सहयोग से हो रहा है। लोग भी इस बात को मान रहे हैं कि जाम से निजात मिल रही है। इसीलिए इसका कोई विरोध नहीं कर रहा है।

राजीव श्रीवास्तव, सीईओ, कैंट बोर्ड