मेरठ ब्यूरो। अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार को नगर निगम और जिला स्वास्थ्य समिति के संयुक्त तत्वाधान में जेल रोड स्थित लोहिया पार्क में पौधरोपण और निशुल्क मलेरिया जांच शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक संस्था द ग्रोइंग पीपल के सहयोग से सहायक नगर आयुक्त इंद्र विजय और जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर सत्य प्रकाश ने संस्था के सदस्यों के साथ पौधरोपण किया।

आबादी बढ़ रही है, पेड़ कम हो रहे

सहायक नगर आयुक्त इंद्र विजय ने कहा कि मेरठ में बढ़ती आबादी के साथ एक तरफ गाडियां और घरों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन दूसरी तरफ पेड़ों की संख्या तेजी से कम हो रही है। जो बेहद खतरनाक है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने के लिए सभी को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए। ग्रोइंग पीपल की अध्यक्ष अदिति चन्द्रा ने कहा कि प्रकृति हमें सब कुछ देती है तो उसका संरक्षण करना भी हमारी ही जिम्मेदारी है। यदि हम आज अपने पर्यावरण की सुरक्षा करेंगे, तभी अपनी आने वाली पीढ़ी को जीने लायक स्वच्छ वातावरण दे सकेंगे। उन्होंने कहा सब को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए और उनकी अपने बच्चों की तरह देखभाल भी करनी चाहिए।

मलेरिया शिविर का आयोजन

पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला स्वास्थ्य समिति और फेमिली हेल्थ इंडिया की टीम ने मलेरिया जांच शिविर लगाया। इस दौरान लोगों को मलेरिया से बचाव के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में वार्ड 46 के सभासद हर्षपाल सिंह, फैमिली हेल्थ इंडिया से डॉ संजय यादव भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष अजय त्यागी पूर्व पार्षद स्वाति बंसल, सुमित बंसल, सुरेश अरोड़ा, राहुल चौधरी, राजा अग्रवाल, अमित सोलंकी, महेश चौहान, महेश शर्मा, गौरव मित्तल और सृष्टि संस्था से जेके श्रीवास्तव स्वच्छ भारत मिशन मेरठ की टीम से नमन जैन और अंकुर गौतम आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।