नायाब पारी

यूपी की पारी जब मैच के दूसरे दिन मुश्किलों से घिरने जा रही थी, ऐसे वक्त पर प्रशांत गुप्ता क्रीज पर आए। बड़े ही इतमिनान के साथ प्रशांत ने अपनी पारी आगे बढ़ानी शुरू की। इस बीच एक लाजवाब छक्का मारने में भी प्रशांत पीछे नहीं रहे। एक छोर पर मुकुल डागर लूज शॉट खेलकर प्रशांत का साथ छोड़कर चल दिए। लेकिन प्रशांत अकेले थे, जिन्होंने तमिलनाडु की हर चुनौती का डटकर सामना किया। प्रशांत ने 4 घंटे तक खड़े होकर कभी रक्षात्मक तो कभी आक्रमक तरीके से तमिलनाडु का सामना किया।

प्रशांत का कमाल

यूपी टीम ने मैच के दूसरे दिन 68 ओवर तक बल्लेबाजी की है। इन 68 ओवर में प्रशांत ने 26.3 ओवर खेले हैं, यानि 158 गेंद। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कितनी एकाग्रता के साथ प्रशांत ने जिम्मेदारी निभाई।

भामाशाह मैदान से है प्यार

प्रशांत गुप्ता का भामाशाह पार्क से कुछ खास ही नाता है। पिछले सत्र में जब प्रशांत यूपी अंडर-25 का कप्तान बनकर मेरठ पहुंचे, तो उन्होंने बंगाल के खिलाफ शानदार शतक ठोका था। अब ऐसी ही उम्मीद इस बार भी हैं, 55 रन पर नाबाद प्रशांत अगर शतक मारते हैं तो ये उनके करियर का पहला शतक होगा रणजी ट्रॉफी में।

मैच- 7

रन 316*

अर्धशतक- 1*

एवरेज- 28.72