वेस्ट यूपी में 20 नवंबर से शुरू होंगे एथलेटिक्स गेम्स, स्टेडियम प्रशासन रणनीति बनाने में जुटा

कुछ जिला स्तर की प्रतियोगिता कैलाश प्रकाश स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में होंगी आयोजित

Meerut। वेस्ट यूपी में 20 नवंबर से एथलेटिक्स गेम्स शुरू होने जा रहे हैं। इनमें फुटबॉल, बास्केटबॉल, लॉन्ग जंप, भाला फेंक सहित विभिन्न तरह के गेम्स शामिल होंगे। इस बाबत मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में तैयारियां शुरू हो गई हैं। वहीं कुछ खेलों की प्रतियोगिता जिला स्तर तो कुछ खेलों की प्रतियोगिता स्टेट लेवल पर होंगी। जिला स्तर की अधिकतर प्रतियोगिता कैलाश प्रकाश स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में ही होंगी। इसलिए स्टेडियम में होने वाली सभी खेल प्रतियोगिता में सोशल डिस्टेंसिंग का खासा ख्याल भी रखना होगा। हालांकि इन खेल प्रतियोगिताओं के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री नहीं होगी।

खिलाडि़यों को तैयार करें

स्टेडियम प्रशासन की ओर से सभी खेलों के कोच को ये निर्देश दिए गए हैं कि वह खिलाडि़यों को ऑनलाइन ट्रेनिंग देनी शुरू कर दें। वहीं खेल प्रतियोगिताओं से पहले स्टेडियम को सेनेटाइज किया जाएगा। इसके साथ ही सभी की स्टेडियम के गेट पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था भी होगी। खिलाडि़यों, कोच व गेम्स से संबंधित सभी व्यक्तियों की मास्क लगाकर व सेनेटाइज होने के बाद ही स्टेडियम में एंट्री होगी। आरएसओ आले हैदर ने बताया कि गेम्स की तैयारियां चल रही है। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खेल प्रतियोगिताएं करवाने के लिए रणनीति भी बनाई जा रही है।