मेरठ (ब्यूरो)। दीवान पब्लिक स्कूल में भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिवस बाल दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में मिडिल विंग की टीचर्स हे दीन बंधु हे करुणा सिंधु हम पर दया करना की विशेष प्रार्थना की। इसके बाद बच्चों ने जहां अपनी रंगारंग प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर टीचर्स ने दमदार प्रस्तुति देकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।

नैतिकता की सीख दी
डायरेक्टर एचएम राउत ने शत प्रतिशत अर्थात पूरे साल स्कूल आने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। उन्होंने सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्हें नैतिकता को ध्यान में रखकर एक अच्छा इंसान बनने की शिक्षा दी। उन्होंने कहा कि खुश रहो और जीवन में आगे बढ़ते रहो।

प्रिंसिपल ने दिया आशीर्वाद
प्रिंसिपल एके दुबे ने बच्चों को अच्छी आदतों व संंस्कारों के साथ जीने तथा हमेशा खिलते फूलों की तरह मुस्कुराते रहने और दूसरों को भी खुश रखने का आशीर्वाद दिया। कोर्डिनेटर रम्मू शर्मा तथा अलका गोयल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूरा सहयोग दिया।