-एसडीएम से मिलकर की लेखपाल की शिकायत, सौंपा ज्ञापन भी

Sardhana: सरूरपुर खुर्द में किसानों का उत्पीड़न कर रहे लेखपाल के खिलाफ भाकियू कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया। शनिवार को तहसील अध्यक्ष विनेश प्रधान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तहसील में प्रदर्शन किया। उसके बाद उन्होंने एसडीएम से मिलकर उन्हें मामले से अवगत कराया और लेखपाल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई कराने की मांग की। साथ ही जल्द कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। एसडीएम ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

आंदोलन की चेतावनी

भाकियू तहसील अध्यक्ष विनेश प्रधान ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि सरूरपुर में तैनात लेखपाल ने किसानों का खुला उत्पीड़न कर रखा है। कुछ किसान तो उत्पीड़न से इतने परेशान हैं कि वह आत्मदाह करने की कगार पर पहुंच गए हैं। इस मामले को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं ने गांव में एक पंचायत कर पीडि़त किसानों को समझाया और कोई भी गलत कदम उठाने से रोका। पंचायत में ही एसडीएम से मिलने का निर्णय लिया गया। उन्होंने एसडीएम से लेखपाल के खिलाफ जांच कराकर विभागीय कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं होती तो भाकियू कार्यकर्ता किसानों को साथ लेकर आंदोलन शुरू कर देंगे।