-पीवीवीएनएल ने बिजलीघरों की मरम्मत का काम किया बंद

- सर्दियों में किया जाएगा शेष बिजलीघरों का मरम्मत का काम

Meerut : अब मरम्मत के नाम पर कटौती नहीं की जाएगी। पीवीवीएनएल ने बिजलीघरों की मरम्मत का काम बंद करने का आदेश दिया, जिन बिजलीघरों का काम शेष रह गया है उनका काम अब सर्दियों में किया जाएगा।

10 घंटे तक हो रही थी कटौती

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मरम्मत के नाम पर 6 से 10 घंटे की कटौती कर रहा था। बेतहाशा पड़ रही गर्मी में हो रही इस कटौती से लोगों में रोष था। रोष को देखते हुए पीवीवीएनएल ने मरम्मत न करने का निर्णय लिया।

सीएम के आदेश की अनदेखी

सीएम अखिलेश यादव ने मेरठ को 22 घंटे बिजली देने का आदेश दिया था, लेकिन 2 की बजाए 5 घंटे से अधिक की कटौती की जा रही थी। इसको लेकर शासन स्तर तक शिकायत गई, जिस पर पीवीवीएनएल ने कटौती न करने का निर्णय लिया है।

मरम्मत का काम अब बंद कर दिया गया है। अधिकांश बिजलीघरों पर मरम्मत का काम पूरा हो गया है। शेष का काम सर्दियों में किया जाएगा। शहर स्तर पर 22 घंटे बिजली देने का सुनिश्चित किया जा रहा है।

राधेश्याम, मुख्य अभियंता पीवीवीएनएल