1. सवाल - हमारा नेता कैसा हो?

- गल्र्स के जवाब

- स्वाभिमानी, ईमानदार, स्टूडेंट्स की समस्याएं समझे, शिक्षित, काम करने का तरीका आता हो, राजनीतिक रूप से बलशाली हो, सामाजिक हो, कुशल और सहनशील व्यक्तित्व वाला हो, अच्छा स्वभाव हो, सुंदर और आकर्षक हो, जातिगत भेदभाव से दूर हो, दयालु प्रवृति का हो, उसमें वाकपटुता होनी चाहिए, कार्यशैली अच्छी हो, धर्मनिर्पेक्ष हो, चरित्रवान हो, मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ हो, दार्शनिक और सार्वभौमिक हो, सर्व गुण संपन्न हो।

- ब्वायज के जवाब

- कार्य में जिम्मेदार हो, वादा निभाने वाला हो, लालची न हो, व्यवहारिक हो, एक अच्छा लीडर हो, इमेज साफ हो, स्टूडेंटस की प्रॉब्लम दूर करे, निष्पक्ष हो, सभी में सद्भाव पैदा करे, राष्ट्रीय चेतना से युक्त हो, सब को साथ लेकर चलने वाला हो।

2. सवाल - कैंडीडेट को किस आधार पर वोट देंगे?

45 परसेंट - कैंडीडेट के गुण और व्यक्तित्व देखकर।

24 परसेंट - कैंडीडेट की कार्यशैली इंर्पोटेंट होगी।

5 परसेंट - जाति या वर्ग देखकर।

6 परसेंट - शिक्षा आधार रहेगी।

2 परसेंट - राजनीतिक रूप से बलशाली हो।

11 परसेंट - सामाजिक हो।

National News inextlive from India News Desk