- साइबर कैफे संचालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी पुलिस

-मिनी एक्सचेंज के पकड़े जाने के बाद गंगानगर को माना संवेदनशील

Meerut: किराए के कमरे में 'मिनी एक्सचेंज' के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने मंगलवार रात यहां स्थित साइबर कैफे और हॉस्टल में छापामारी की। एक साइबर कैफे संचालक समेत कुछ संदिग्ध युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

पुलिस ने चलाया अभियान

इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के सामने किराए के मकान में चलते मिले अवैध 'मिनी एक्सचेंज' के पर्दाफाश होने के पांच दिन बाद पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया। हाल ही में पकड़े गए साइबर क्राइम से संबंधित मामले के मद्देनजर पुलिस ने मेन डिवाइडर रोड स्थित कई साइबर कैफों पर पहुंचकर पूछताछ की। लकी इन्फोटेक पर पुलिस ने कम्प्यूटर रिकॉर्ड में भारी संख्या में आईडी व मार्कशीट मिलने के बाद कम्प्यूटर समेत संचालक को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस ने की पूछताछ

पूछताछ में संचालक का नाम मवाना निवासी विपिन चौहान बताया गया है। सीओ सदर देहात अब्दुल कादिर, सीओ (अंडर ट्रेनिंग) वीर कुमार, इंस्पेक्टर इंचौली योगेन्द्र सिंह मलिक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने विपिन से पूछताछ शुरू कर दी है। जोनल पार्क के पास व एम ब्लॉक स्थित कई हॉस्टलों में छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ जा रही है।