-चोरी की स्विफ्ट कार बरामद होने पर छह माह से वांछित थे दोनों

-दो कबाडि़यों को पकड़ा, दो हुए मौके से फरार

Meerut: पुलिस ने सोतीगंज में बुधवार को छापामार दो कबाडि़यों को पकड़ा। इस दौरान सोतीगंज में आधे घंटे तक जमकर हंगामा हुआ। मौके का फायदा उठाकर दो कबाड़ी मौके से फरार हो गए। वहीं, कई कबाड़ी भी अपनी दुकान बंद कर चंपत हो लिए।

क्या है मामला

मेरठ पुलिस ने कबाडि़यों को पकड़कर दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना दे दी है। ये कबाड़ी छह माह पहले दिल्ली में चोरी हुई स्विफ्ट कार में नामजद थे। बुधवार को एएसपी संकल्प शर्मा सदर बाजार पुलिस के साथ सोतीगंज में पहुंचे थे। उन्होंने आफताब के गोदाम में छापा मारा, इस दौरान पुलिस को कबाडि़यों ने घेर लिया। करीब पंद्रह मिनट तक पुलिस को गोदाम के बाहर खड़ा रहना पड़ा। जब पुलिस गोदाम के अंदर पहुंची, तब तक गोदाम मालिक आफताब और अनस फरार हो चुके थे। पुलिस ने गोदाम से अल्ताफ और असलम को पकड़ा है। एसएसआई धर्मेद्र कुमार ने बताया कि छह माह पहले आफताब के गोदाम से दिल्ली से चोरी हुई स्विफ्ट कार बरामद हुई थी। उस समय सदर बाजार में आइपीसी ब्क्क् में मुकदमा दर्ज किया था, जिसमें आफताब, अल्ताफ, अनस और असलम को नामजद किया था। चारों के खिलाफ दिल्ली में चोरी का मुकदमा दर्ज है। एसएसआई ने बताया कि दोनों कबाडि़यों को सदर बाजार में दर्ज मुकदमे में गिरफ्तार किया है। साथ ही दिल्ली पुलिस की टीम को भी सूचना दे दी गई है।