मेरठ (ब्यूरो)। रोटरी क्लब मेरठ स्टार्स की ओर से रोटरी वर्ष 2023-24 का 16वां अधिष्ठापन समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में एडवोकेट अंबर दीक्षित ने अध्यक्ष पद की शपथ ली। इस दौरान उन्होंने रोटरी क्लब की सामाजिक सेवाओं और नए संकल्पों के बारे में बताया।

एजुकेशन पर रहेगा फोकस
नवनियुक्त अध्यक्ष अंबर दीक्षित ने बताया कि रोटरी इंटरनेशनल सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहने वाली संस्था है। बीते दिनों रोटरी इंटरनेशनल के पूर्व प्रेसीडेंट शेखर मेहता ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक एमओयू साइन किया है। इसके तहत भारत सरकार और रोटरी इंटरनेशनल ने साल 2028 तक भारत की 95 फीसदी आबादी को साक्षर बनाने का संकल्प लिया है। इसके लिए देश के प्राथमिक विद्यालयों की स्थितियों को सुधारने के लिए रोटरी इंटरनेशनल की ओर से प्रयास हो रहे हैं।

बिल्डिंग को सुधारा जाएगा
देश के प्राथमिक विद्यालयों में कम्प्यूटर क्लास, वाटर हार्वेस्टिंग और जर्जर स्कूलों की बिल्डिंग को सुधारा जाएगा। इससे हैप्पी स्कूल बनाने का कॉन्सेप्ट भी पूरा होगा। इस दौरान सचिव मुकेश गौर भी उपस्थित रहे। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मंडलाध्यक्ष वर्ष 24-25 रो। दीपा खन्ना ने शिरकत की। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंडलाध्यक्ष रो। हरि गुप्ता, रो। संजीव रस्तोगी, रीजनल असिस्टेंट गवर्नर रो। गुरजीत, जोनल असिस्टेंट गवर्नर रो। अशोक सिंघल, चीफ असिस्टेंट गवर्नर रो। विवेक गर्ग मौजूद रहे। वहीं, मंडल से आए रोटरी विभूति और क्लब से आए रोटेरियन्स ने भी सहभागिता की।

ये सदस्य भी रहे मौजूद
कार्यक्रम में रो। विवेक रस्तोगी, रो। अंकुर गुप्ता, रो। विशाल गुप्ता जैन, रो। मर्दुल गोयल, रो। योगेश अग्रवाल, रो। संदीप अग्रवाल, रो। पराग भारती, रो। अमित बंसल, रो। संदीप, रो। अर्पित जैन आदि मौजूद रहे।