संडे को अध्ययन स्कूल में हुई संगीतशाला में रिषिता आईं और आई नेक्स्ट से बातचीत की  

- अम्मा की बोली में आपका क्या रोल है?

इसमें मैं प्रैमिला का रोल कर रही हूं। जो एक हाउस वाइफ है और अपनी सास से बहुत डरती है। इस फिल्म में मेरी सास ने मेरी हालत खराब की हुई है। काफी अच्छी फैमिली एंटरटेनर मूवी है।

- काफी समय बाद फिल्मों में दिखाई दी वो भी एक कॉमेडी मूवी में इसकी कोई वजह?

ऐसी कोई खास वजह नहीं थी। मैं बॉलीवुड से जुड़ी हुई थी। काफी समय से कोई कॉमेडी मूवी भी नहीं की थी तो एक अच्छी स्क्रिप्ट मिली और मैंने एक्सेप्ट कर ली।

- फिल्म की स्टोरी के बारे में कुछ बताएं?

आपने हर घर में सास बहू को लेकर कई किस्से सुने होंगे। ये फिल्म भी सास और बहू पर ही आधारित है। इन दोनों पर पूरी फैमिली की नजर होती है। इस में ही कॉमेडी निकलकर आती है। फिल्म पूरी फैमिली एक साथ बैठकर देख सकती है। इससे आगे मैं फिल्म के बारे में कुछ नहीं कहूंगी। आगे के लिए आपको थिएटर तक आना होगा। मैं सभी से कहना चाहूंगी फिल्म को जरूर देखें। इसमें परिवार में होने वाले वाकयों की सच्चाई है।

- पहली बार मेरठ आकर कैसा लगा?

काफी अच्छा लग रहा है। मेरठ के बारे में सिर्फ किताबों में और अखबारों में पढऩे को मिलता रहा है। यहां का इतिहास काफी पुराना भी है। इस ऐतिहासिक शहर में तो मैं बार-बार आना चाहूंगी।