- कांवड़ मेले को लेकर रूट डायवर्जन के बाद रोडवेज ने बढ़ाया

- 10 से 25 फीसदी तक किराए में की बढ़ोत्तरी

- मेरठ से किठौर तक नहीं बढ़ा किराया

- हापुड़, आगरा, मथुरा, हरिद्वार का भी बढ़ा किराया

Meerut : कांवड़ मेले दौरान किए गए रूट डायवर्जन के बाद मेरठ से डिफ्रेंट रूट पर जाने वाली बसों का किराया रोडवेज की ओर से बढ़ा दिया गया है। रोडवेज अधिकारियों का तर्क है कई रूटों की दूरी काफी बढ़ जाने से डीजल की खपत अधिक होगी। ऐसे में किराया बढ़ाना मजबूरी है। ऐसे में साफ है कि मेरठ दिल्ली ही नहीं बल्कि हापुड़, बुलंदशहर, आगरा हरिद्वार, ऋषिकेश, जाने वाले लोगों को अपनी जेब अधिक ढीली करनी होगी।

13 तक होगी जेब ढीली

रोडवेज अधिकारियों की मानें तो किराया बढ़ोतरी तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। ये व्यवस्था 13 अगस्त शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। गौरतलब है कि गुरुवार से भैंसाली बस अड्डे को सोहराब गेट में शिफ्ट कर दिया गया है। ऐसे में दिल्ली, गाजियाबाद, देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, बुलंदशहर बसें सोहराबगेट से मिलेगी।

ये हो गया है किराया

मेरठ से किठौर तक के किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। जबकि दिल्ली का किराया 72 से 103 रुपए कर दिया गया है। हापुड़ का 27 से 48 रुपए, बुलंदशहर का 64 से 84 रुपए, आगरा का 203 से 222 रुपए, मथुरा का 195 से 214 रुपए, हरिद्वार का 144 से 156 रुपए और ऋषिकेश का किराया 178 से 186 रुपए कर दिया गया है।

किराए को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। ये किराया तब तक प्रभावी रहेगा जब तक भैंसाली बस स्टैंड दोबारा शिफ्ट नहीं होगा।

- अशोक कुमार, आरएम

कुछ इस तरह बढ़ा किराया

स्थान पहले अब

किठौर 25 25

हापुड़ 27 48

बुलंदशहर 64 84

आगरा 203 222

मथुरा 195 214

हरिद्वार 144 156

ऋषिकेश 178 186

दिल्ली 72 103