Meerut. हर साल के तरह इस बार भी रोडवेज ने रक्षाबंधन की तैयारियां शुरु कर दी हैं। इस साल कोरोना संक्रमण के कारण रोडवेज को काफी नुकसान हुआ है ऐसे में रोडवेज रक्षाबंधन पर भरपूर सेवा देकर अपनी आय को बढ़ाना चाहता है। इसके लिए हर रूट पर एक्सट्रा बसों के साथ-साथ स्पेशल बसों का संचालन किया जाएगा, लेकिन बसों की संख्या पिछले सालों की तुलना में इस बार कम रहेगा, क्योंकि कई रूट पर संक्रमण के कारण अभी भी बसों का संचालन बंद हैं। वहीं इस बार भी बहनों को फ्री सफर का तोहफा रोडवेज दे सकता है इसकी आधिकारिक घोषणा अभी राज्य सरकार द्वारा नही की गई है लेकिन जल्द आदेश जारी हो सकता है। एक दिन के लिए बहनों का सफर बसों में फ्री रहेगा।

इन रूट पर चलेगी एक्स्ट्रा बसें

रूट एक्स्ट्रा बस कुल संचालित बसें

मेरठ कौशांबी 5 10

मेरठ कौशांबी नारसन 5 5

मेरठ बिजनौर 5 5

मेरठ शामली 6 14

मेरठ नजीबाबाद 5 10

मेरठ सरधना कौशांबी 4 5

मेरठ हस्तिनापुर कौशांबी 5 5

रक्षाबंधन पर बसों की कोई कमी नही रहेगी, इसके लिए प्रमुख रूटों पर एक्स्ट्रा बसों की व्यवस्था की गई है। बाकि रक्षा बंधन के दिन फ्री सफर का निर्णय अभी राज्य सरकार के स्तर पर घोषित होगा। हर साल की तरह इस साल भी महिलाओं को एक दिन के लिए फ्री सफर की सौगात मिल सकती है।

नीरज सक्सेना, आरएम