-नोविस व्यक्तिगत प्रतियोगिता में आरवीसी प्रथम, टीम में हुई बाहर

-आर्मी सप्लाई कोर बंगलूरू के नाम रही नोविस टीम प्रतियोगिताएं

Meerut : मेरठ छावनी स्थित आरवीसी में आयोजित राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता, आर्मी इक्वेस्ट्रियन चैंपियनशिप (एईसी) इवेंटिंग-2016 में मंगलवार को भी अपनी बढ़त को बरकरार रखते हुए आरवीसी के आर्थर घोड़े ने अपने घुड़सवार शौर्य प्रताप के साथ बेहतरीन छलांग लगाई। इवेंटिंग नोविस की आखिरी शो जंपिंग प्रतियोगिता में सवार शौर्य प्रताप ने अपनी पेनाल्टी को सबसे कम रखते हुए व्यक्तिगत प्रतियोगिता में पहला स्थान बनाए रखा। हालांकि नोविस की टीम प्रतियोगिता में आरवीसी को हराकर एएससी बंगलूरू की टीमों ने अपना कब्जा कर लिया। टीम प्रतियोगिता में पहले व दूसरे स्थान पर आर्मी सप्लाई कोर (एएससी) की टीम का कब्जा रहा।

प्री-नोविस में विजेता

नोविस प्रतियोगिता में टीम इवेंट से बाहर होने के बाद प्री नोविस इवेंट में आरवीसी के घुड़सवारों ने अपना दबदबा बनाए रखा। बेहतरीन टीम प्रदर्शन के साथ सबसे कम पेनाल्टी लेते हुए आरवीसी की टीम पहले स्थान पर विजेता बनी। वही प्री नोविस व्यक्तिगत की प्रतियोगिता में 61 कैवेलरी के मेजर अर्पित राठौर व एराइज की जोड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सबसे कम पेनाल्टी के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कठिन है लक्ष्य प्राप्त करना

घुड़सवार व घोड़ों के हुनर और क्षमता को परखने के लिए शो जंपिंग कोर्स का डिजाइन भी एक परीक्षा की तरह है। कोर्स डिजाइनर इसे कठिन व आसान बनाता है। इसमें एक निश्चत दायरे में अल्फा ब्रावो अर्थात कुल 11 बाधाएं तैयार की गई। नोविस में इसे पार करने के लिए अधिकतम 81 सेकंड रखे गए। बाधाओं की ऊंचाई 95 सेंटीमीटर से एक मीटर 10 सेंटीमीटर रखी गई। इसके साथ ही हर बल्ला गिरने पर चार पेलानाल्टी दुगनी होती जाती है। अर्थात पहला बल्ला गिरने पर चार पेनाल्टी तो दूसरा गिरने पर पेनाल्टी आठ हो जाती हैं। दोनों मिलाकर 12 हो जाते हैं।

ये रहा परिणाम

नोविस व्यक्तिगत

प्रथम : आरवीसी : सवार शौर्य प्रताप सिंह, आर्थर

द्वितीय : एएससी : मेजर केडी मलिक, विजय

तृतीय : एएससी : मेजर जेएस नेगी, अबेकस

नोविस टीम

प्रथम : एएससी रेड : मेजर केडी मलिक व विजय, मेजर जेएस नेगी व अबेकस, सिपाही सिद्धार्थ व गबरू।

द्वितीय : एएससी ब्लू : सिपाही जीएस शेखावत व तीरू, ले.कर्नल डीपी नंदा व गो प्लास, सिपाही बीके सिंह व मिराज, सिपाही रोहताश व तूफान

तृतीय : 61 कैवेलरी टीम बी : दफेदार शबीर खान व वोल्वो, मेजर दन्नी स्विट्टन्स व गूफी, लांस दफेदार विक्रम कदम व अजूबा, मेजर अर्पित पाठी व पेफ्रेडो।

प्री-नोविस व्यक्तिगत

प्रथम : 61 कैवेलरी : मेजर अर्पित राठौर व एराइज

द्वितीय : आर्टी : लेफ्टिनेंट कर्नल संग्राम सिंह व सुलेमान

तृतीय : आरवीसी : दफेदार अंकुश कुमार व गौरव

प्री-नोविस टीम

प्रथम : आरवीसी : ले.कर्नल एके गोस्वामी व रेंजर पर्ल, रिसालदार मेजर सुनील कुमार व गोल्ड, दफेदार अंकुश कुमार व गौरव, सवार राम कुमार व रुद्र प्रताप।

द्वितीय : प्रेसिडेंट बॉडीगार्ड : लांस दफेदार मंदीप सिंह व गब्बर, दफेदार रणप्रताप सिंह व भीम, ले.कर्नल विक्रम नेहरा व औरोरा, कैप्टन अमित कुमार व गदर।

तृतीय : 61 कैवेलरी : कर्नल राजेश पट्टू व डॉन, मेजर अर्पित रथ व एराईज, मेजर समीर चौधरी व रहमत, कैप्टन अनंन राजपुरोहित व एस।