मेरठ (ब्यूरो)। शुक्रवार को तुलसी हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर साध्वी ऋतंभरा द्वारा तुलसी हॉस्पिटल का मंत्रोचारण के बाद शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि मनुष्य जीवन बहुत ही अनमोल है। इसलिए डॉक्टर्स को चाहिए कि वो निर्धन व मरीजों की प्रेम स्वरुप से सेवा करें तभी कल्याण होगा। शुभारंभ के बाद डॉ। अचल गर्ग व डॉ। विभूति गर्ग ने बताया कि मेरठ अब मेट्रो सिटी में आता है, इसलिए चिकित्सा सुविधाएं भी उच्च तकनीक द्वारा मरीजों को देनी चाहिए।

सभी जांचे व सुविधा
डॉ। अचल व डॉ। विभूति गर्ग ने बताया कि तुलसी हॉस्पिटल एक छत के नीचे मरीजों को लेटेस्ट तकनीकी द्वारा आपरेशन सुविधाएं जैसे सभी जांचे। जैसे लीवर, कैंसर, दिमाग की जांचे व आपरेशन उच्च तकनीकी द्वारा किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यहां मरीजों के बजट को देखकर कम खर्च में बेहतर इलाज किया जाएगा, 20 किमी के दायरे में एम्बुलेंस सुविधाएं भी दी जाएंगी।

ये रहें मौके पर मौजूद
तुलसी के शुभारंभ में विशिष्ट अतिथि सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधायक अमित अग्रवला, बेसेरा ग्रुप चेयरमेन आरके अग्रवाल, दयाल ग्रुप से अभय गुप्ता, ज्ञानेंद्र अग्रवाल, अजय गुप्ता, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, एमएलसी डॉ। सरोजिनी अग्रवाल, मेयर हरिकांत अहलूवालिया, ऋषि अग्रवाल, नीरज मित्तल, सुभाष सैनी, शलभ गुप्ता, चुनमुन आदि मौजूद रहे।