मेरठ (ब्यूरो). 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में आतंकियों ने सेना से भरी बस को आरडीएक्स से उड़ा दिया था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों ने अपनी जान की आहुति दी थी। शहीद जवानों की याद में लोगों ने शहर में विभिन्न जगह कैंडल मार्च निकाली। साथ ही शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

नहीं भूला जाएगा घाव
सीसीएसयू के गेट पर स्टूडेंट्स ने पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। छात्र नेता विनीत चपराना ने कहा की पुलवामा आतंकी हमला कभी न भूले जाने वाला घाव है। इस मौके पर अनुज गुर्जर, प्रभात, आशीष मलिक, अक्षय, विजय, रजत ठाकुर, रमीज अंसारी, सौरभ, फिरोज आदि रहे।

हवन का आयोजन
विनायक विद्यापीठ, मोदीपुरम में पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के वीर सपूतों को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। उनकी आत्मा की शांति के लिए हवन का आयोजन भी किया गया। मुख्य यजमान संस्थान के चेयरमैन डॉ। सोमेंद्र तोमर रहे। उन्होंने कहा कि मां भारती के अमर वीर सपूतों ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान की थी। हम हमेशा शहीद जवानों के कर्जदार रहेंगे। इस मौके पर प्रिंसिपल डॉ। उर्मिला मोरल, निदेशक इंजी। विकास कुमार, एकता सिंधू, अंकित बालियान, प्रवीण शर्मा, दीपिका शर्मा, सारिका गौतम आदि रहे।

बच्चों ने दी श्रद्धांजलि
अमेरिकन किड्स के बच्चों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। स्कूल निदेशक एवं प्रसिद्ध कवि व बीजेपी नेता सौरभ जैन सुमन ने बच्चों से बताया कि उन्हें पुलवामा के शहीदों सदैव याद रखना चाहिए। इस मौके पर कोर्डिनेटर सोनिया तिवारी, एजुकेशन कोर्डिनेटर प्रीति सिवाच, महक आदि मौजूद रहे।

सदैव ऋणी रहेगा देश
हिंदू युवा वाहिनी ने शहीदों को नमन किया। इस दौरान ब्रह्मपुरी मंडल के कार्यकर्ताओं ने माधवपुरम में पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को याद करते हुए दिए जलाकर उनको श्रदांजलि अर्पित की। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष अंकित शर्मा ने कहा की राष्ट्र की सेवा करते हुए शहीद हुए वीर जवानों के बलिदान का देश सदैव ऋणी रहेगा। इस मौके पर महानगर उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह, ब्रह्मपुरी मंडल अध्यक्ष रविंद्र शर्मा, बसंत अग्रवाल, वरुण चौधरी, अमित शर्मा, अजय शर्मा, नितिन आदि मौजूद रहे।