- पांच दिवसीय शू¨टग चैंपियनशिप का पुरस्कार वितरण के साथ समापन

Mawana : एसवीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशंस में चल रही पांच दिवसीय पैंटल चैलेंजर कप शू¨टग चैंपियनशिप का मंगलवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। प्रथम पैंटल चैलेंजर कप पर हरियाणा के एशिया चैंपियनशिप शूटर सत्यजीत ने कब्जा जमाया। वहीं उत्तर प्रदेश व हरियाणा की टीम का दबदबा रहा।

यूपी व हरियाणा के निशानेबाज हावी

जूनियर राइफल वर्ग में यूपी और हरियाणा के निशानेबाज सभी टीमों पर हावी रहे। सभी विजेता खिलाडि़यों को एसवीएस ग्रुप के चेयरमैन विजेंद्र सिंह एवं इंटरनेशनल शूटर प्रकाशो तोमर ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, अमीटी यूनिर्विसटी नोएडा, पंजाब विवि, सीसीएस विवि मेरठ, गुरुनानक देव विवि, अमृतसर, ग्रेनेडियर्स रेजीमेंट सेंटर जबलपुर, महार रेजीमेंट सेंटर सागर, मध्यप्रदेश, सिख लाई रेजीमेंट सेंटर फतेहगढ़, बीईजी रेजीमेंट सेंटर रुड़की आदि टीमों के निशानेबाजों ने हिस्सा लिया।

विजेताओं को किया सम्मानित

संस्थान के चेयरमैन विजेंद्र सिंह, वाइस चेयरमैन संजय सिंह, सचिव सुदेश सिंह एवं इंटरनेशनल शूटर प्रकाशो तोमर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित किया। उसके बाद प्रथम पांच दिवसीय पैंटल चैलेंजर कप शू¨टग चैंपियनशिप के समापन समारोह का शुभारंभ किया।

स्पोटर्स एकेडमी का संचालन

संस्थान के चेयरमैन ने कहा कि एसवीएस कैंपस में अंतर्राष्ट्रीय सुविधाओं से युक्त शू¨टग रेंज, फुटबॉल, वालीबॉल, ताईक्वांडों व क्रिकेट एकेडमी आदि स्पोर्टस एकेडमी का संचालन किया जा रहा है। इससे देहात मे छिपी प्रतिभा खिलाडि़यों को अपना भविष्य बनाने मे मदद मिलेगी। इंटरनेशनल शूटर प्रकाशो तोमर ने कहा कि देहात क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, केवल उनको सही दिशा दिखाना है। पैंटल टैक्नोलॉजी के एमडी एवं इंस्टीटयूशंस चेयरमैन विजेंद्र सिंह एवं शूटर प्रकाशो ने शू¨टग चैंपियनशिप के ऑल ओवर चैंपियनशिप को पैंटल चैलेंजर कप देकर सम्मानित किया। चैंपियन ऑफ चैंपियन पिस्टल सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले यूपी टीम के शूटर असद अब्बास को 11 हजार रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले हरियाणा टीम के शूटर प्रवीण मलिक को 5100 रुपये, टैब व राइफल किट देकर सम्मानित किया।

यूपी के नितिन ने बाजी मारी

इसी क्रम में राइफल सीनियर वर्ग में प्रथम आने वाले यूपी टीम के शूटर अमित पंवार को 11 हजार रुपये, द्वितीय स्थान पाने वाले हरियाणा टीम के शूटर सत्यजीत को 5100 रुपये देकर पुरस्कृत किया। पिस्टल जूनियर वर्ग में प्रथम हरियाणा के शूटर राकेश कुमार को 5100 रुपये, द्वितीय शूटर विजेता अजय कुमार को 3100 रुपये देकर सम्मानित किया। चैंपियन ऑफ चैंपियन राइफल जूनियर वर्ग में यूपी टीम के शूटर नितिन कुमार प्रथम को 5100 रुपये तथा द्वितीय स्थान पर रहे हरियाणा टीम कृष्ण सिंह को 3100 रुपये देकर सम्मानित किया। डीन एकेडमी डॉ। अशोक गुप्ता ने अतिथि व खिलाडि़यों का आभार प्रकट किया। संचालन शू¨टग एकेडमी के प्रशिक्षक विवेक आत्रेय व विवेक कुमार ने संयुक्त रूप से किया।