- भूख हड़ताल का समर्थन करने आसपास के जिलों से भी पहुंचे सफाईकर्मी

- संविदा कर्मियों की भर्ती का विरोध कर रहे हैं सफाईकर्मी

Meerut । नगर निगम में सफाई कर्मियों की भूख हड़ताल चौथे दिन भी जारी रही। भूख हड़ताल का समर्थन करने के लिए सोमवार को आसपास के जिलों से भी सफाईकर्मी पहुंचे थे। सफाईकर्मी संविदा कर्मियों की भर्ती का विरोध कर रहे हैं।

ये रहे भूख हड़ताल पर

सोमवार को नगर निगम में सफाईकर्मी चौथे दिन भी भूख हड़ताल पर रहे। चौथे दिन चौधरी सुंदरलाल, मदन पहलवान, मुकेश, गणेश, संजय धवन, कपिल, सुरेश सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक भूख हड़ताल पर रहे।

यहां से आए सफाईकर्मी

नगर निगम कर्मियों की हड़ताल का समर्थन करने के लिए मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, सहारनपुर, बागपत, नोएडा के सफाईकर्मी मेरठ पहुंचे। जो शाम तक धरने पर बैठे रहे।

नगर निगम में तालाबंदी टली

नगर निगम में सफाई कर्मियों ने सोमवार को तालाबंदी करने की योजना बनाई थी। लेकिन सफाई कर्मियों ने तालाबंदी नहीं की। उनका कहना था कि तालाबंदी से शहर की जनता को परेशानी होगी। भूख हड़ताल में कैलाश चंदौला, रविंद्र, राजू धवन, विनेश, अनिल, राजकुमार, दिनेश, दीपक, प्रमोद, मनोज, बालकिशन आदि मौजूद रहे।