- बीमारियों से बचने के लिए स्कूलों दी जा रही है जानकारी।

- बच्चों को कर दिया गया है अलर्ट, ताकि न हो कोई बीमार

आई स्पेशल

Meerut- शहर में लगातार चिकनगुनिया, मलेरिया, वायरल आदि से पीडि़त मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के साथ अब स्कूल भी बीमारियों को लेकर अलर्ट हो गए हैं। स्कूलों ने अलर्टनेस दिखाते हुए अब बच्चों को फुल स्लीवस कपड़े पहनने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं।

बच्चों को किया अलर्ट

अधिकतर स्कूल्स बच्चों को खुदको ढककर रखने की सलाह दे रहे हैं। इसके लिए स्कूलों ने बच्चों को बकायदा नोटिस जारी कर दिया है। अब स्कूलों में बच्चों को फुल स्लीवस की ड्रेस पहनकर आने के लिए कहा गया है। वहीं स्कूलों ने तो बच्चों को जंक फूड न देने और तले भूने भोजन न देने की भी सलाह पेरेंट्स को दी है।

क्या कहते है स्कूल्स

बच्चों की सेहत का ख्याल रखते हुए उन्हें पूरे स्लीवस के कपड़े पहने की सलाह दी गई है। बच्चों को फुल स्लीवस की ड्रेस पहनकर आने के लिए कहा गया है।

पायस जॉन, प्रिंसिपल, ट्रांसलेम एकेडमी

जंक फूड इस मौसम में खासतौर पर ज्यादा हानिकारक है। इसलिए पेरेंट्स को सलाह दी गई है वो बच्चों को जंक फूड न खिलाएं।

पे्रम मेहता, प्रिंसिपल, सिटी वोकेशनल स्कूल

बच्चों को बोला गया है कि वो पूरी बाजू के कपड़े पहनकर आए, इसके अलावा घर से बाहर निकलते समय खुद को ढककर रखने की एडवाइस दी गई है।

कपिल सूद, प्रिंसिपल, जीटीबी स्कूल