मेरठ ब्यूरो। सीसीएसयू व उससे जुड़े कॉलेजों में यूजी के एडमिशन को लेकर रजिस्टे्रशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बीते दो दिनों से रजिस्टे्रशन चल रहे हैं लेकिन सर्वर में दिक्कत आने के चलते रजिस्ट्रेशन की रफ्तार धीमी है। जिसके चलते अलग-अलग कॉलेजों में किसी कोर्स में दो तो किसी कोर्स में केवल 13 ही रजिस्टे्रशन अभी तक हो पाए हैं।
42000 से अधिक स्टूडेंट्स
जिले में इस बार 42 हजार 666 स्टूडेंट्स ने इंटर पास की है। इनमें यूपी बोर्ड के 31 हजार 573, सीबीएसई के 10 हजार 632 और आईसीएससी के 461 स्टूडेंट्स शामिल हैं। रविवार को भी पोर्टल पर दिक्कत रहीं, क्योंकि पोर्टल सही तरह से काम नहीं कर पाया। डीएसडब्ल्यू प्रो। भूपेंद्र सिंह का कहना है कि पोर्टल पर कुछ दिक्कत आई थी, लेकिन अब सही काम करेगा, उसे ठीक करवा दिया गया है।
ये है रजिस्ट्रेशन की स्थिति
बीए कोर्स
कॉलेज सीट खाली अप्लाई
शहीद मंगल पांडे गल्र्स कॉलेज 200 200 3
इस्माईल पीजी 480 480 4
मेरठ कॉलेज 680 680 21
एनएएस कॉलेज 440 440 15
आरजी कॉलेज 780 780 11
कनोहर लाल गल्र्स पीजी कॉलेज 360 360 5

बीकॉम
डीएन कॉलेज 300 300 3
इस्माईल कॉलेज 60 60 3
मेरठ कॉलेज 360 360 5
एनएएस कॉलेज 300 300 6
आरजी कॉलेज 60 60 4
कनोहर लाल गल्र्स कॉलेज 60 60 2

बीएससी बायो
शहीद मंगल पांडे 120 120 0
डीएन कॉलेज 120 120 2
इस्माईल गल्र्स कॉलेज 180 180 8
मेरठ कॉलेज 120 120 2
एनएएस कॉलेज 360 360 12
आरजी कॉलेज 60 60 13

बीएससी मैथ्स कोर्स
डीएन कॉलेज 180 180 8
मेरठ कॉलेज 360 360 12
एनएएस कॉलेज 240 240 13

बीएससी स्टेटिक्स
डीएन कॉलेज 60 60 8
मेरठ कॉलेज 60 60 12
एनएएस कॉलेज 30 30 13

बीएससी मैथ्स
डीएन कॉलेज 180 180 8
मेरठ कॉलेज 360 360 12
एनएएस कॉलेज 240 240 13

बीएससी होम साइंस
मेरठ कॉलेज 60 60 0
एनएएस कॉलेज 60 60 0