देखें कैसी है सफाई

मंगलवार को कैंट बोर्ड के सीईओ डॉ। डीएन यादव दीपावली के बाद कैंट की सफाई व्यवस्था को देखने निकले। उनका पहला पड़ाव बांबे बाजार रहा। उन्होंने वहां फैली गंदगी को देखा और सफाई कर्मचारी को बुलाने को कहा, लेकिन सफाई कर्मचारी नही मिला। दूसरा पड़ा आबूलेन, फिर सदर घूमते रजबन और टंडेल मोहल्ले की ओर गए। लेकिन वहां भी ऐसा नहीं लगा कि सफाई हुई है। जब उन्होंने सुपरवाइजर को बुलावा भेजा तो वो भी इलाके में नहीं दिखाई दिया।

मिलेगी सजा

कैंट बोर्ड के सीईओ ने मौके पर सुपरवाइजर और सफाई कर्मचारियों के न मिलने पर अफसोस जाहिर करते हुए कढ़ा कदम उठाने का मन बना लिया है। बुधवार को जब वो ऑफिस आएंगे तो 6 कर्मचारियों और सुपरवाइजर को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया जाएगा। जवाब से संतुष्टि न मिलने पर कढ़ी कार्रवाई भी की जा सकती है।

'मैंने क्षेत्र का दौरा किया था। मौके पर सफाई नहीं मिली और कर्मचारी एंव सुपरवाइजर भी नदारद मिले। उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा.'

- डॉ। डीएन यादव, सीईओ, कैंट बोर्ड